All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI में घर बैठे ही खोल सकते हैं सेविंग अकाउंट, बैंक जाने की जरूरत नहीं, समझिए पूरा सिस्टम

sbi_yono

अगर आप भी एसबीआई में खाता खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप बिना पेपरवर्क के आसानी से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. ये सुविधा एसबीआई की ओर से योनो ऐप के जरिए ग्राहकों को दी जाती है.

नई दिल्ली. देश के बैंकिंग सिस्टम में तेजी से बदलाव हो रहा है. खासतौर से डिजिटलीकरण ने तमाम चीजों को बदल दिया है. जैसे बैंक में खाता खोलना पहले एक मुश्किल काम होता था लेकिन अब ये भी आसाना हो गया. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने घर बैठे ही सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू कर दी है. अगर आप भी एसबीआई में खाता खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंCredit-Debit Card को कैसे करें टोकेनाइज, धोखाधड़ी से बचने के लिए 1 अक्टूबर से फॉलो करें ये प्रोसेस

आप बिना पेपरवर्क के आसानी से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. ये सुविधा एसबीआई की ओर से योनो ऐप के जरिए ग्राहकों को दी जाती है. एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहक केवल ओटीपी और वीडियो केवाईसी के जरिए आसानी से डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.

डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की पात्रता

  • 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक एसबीआई डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकता है.
  • अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पैन और आधार कार्ड होना आवश्यक है.
  • ग्राहक के पास इसके लिए एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.
  • कोई भी ग्राहक एक समय पर एक मोबाइल के जरिए केवल एक ही डिजिटल सेविंग अकाउंट एसबीआई में खुलवा सकता है.
  • डिजिटल सेविंग अकाउंट को आप ज्वाइंट अकाउंट के जरिए नहीं खुलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंSBI के ग्राहकों को राहत, अब इन सर्विस के लिए नहीं देना होगा पैसा, बैंक ने हटा दिया है ये चार्ज

कैसे खोले एसबीआई का डिजिटल सेविंग अकाउंट

1. इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई का डिजिटल बैंकिंग ऐप एसबीआई योनो एंड्रॉयड प्ले स्टोर या ऐपल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
2. इसके बाद एसबीआई योनो ऐप को खोलें और अकाउंट ओपनिंग सेक्शन में जाएं.
3. फिर डिजिटल सेविंग अकाउंट के अंदर अप्लाई नाउ पर क्लिक करें.
4. यहां आपको ‘ओपन विथ आधार यूजिंग ई- केवाईसी’ (बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन) पर क्लिक करना होगा.
5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भरनी होगी.
6. इसके बाद आपको ओटीपी आएगा. इसे भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
7. फिर आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम और पता आदि दर्ज करना होगा. इसके साथ ही आपको सेल्फी भी अपलोड करनी होगी.
8. इसके बाद आपको सर्विसेज और कार्ड टाइप चुनना होगा.
9. अंत में आपको सभी नियम व शर्तें मान कर अपना ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा.
10. इसके बाद आपका डिजिटल सेविंग अकाउंट खुल जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top