All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Electronics Mart India का IPO 437% सब्‍सक्राइब, ग्रे माकेट में शेयर का भाव बढ़ा, क्‍या आपने किया निवेश

ipo

Electronics Mart GMP: ग्रे मार्केट में Electronics Mart IPO का क्रेज बढ़ रहा है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 60 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

Electronics Mart India Subscription Status, GMP: कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के आईपीओ को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है. यह इश्‍यू अपने तीसरे दिन 4.37 गुना भर चुका है. आईपीओ 4 अक्टूबर से 7 अक्‍टूबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. अच्‍छी बात यह है कि Electronics Mart India के शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज बढ़ रहा है. आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये है. आईपीओ के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. ब्रोकरेज भी इसे लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें –प्रोडक्‍ट पर अगर नहीं है बनाने वाले देश का नाम तो ई-कॉमर्स पोर्टल होगा जिम्मेदार, लग सकता है जुर्माना

अबतक 4.37 गुना हुआ सब्‍सक्राइब

Electronics Mart India के आईपीओ को अबतक 437 फीसदी बोली मिली है यानी यह 4.37 गुना सब्‍सक्राइब हो चुका है. यह इश्‍यू सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 7 अक्‍टूबर को भी खुला रहेगा. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 2.14 गुना भरा है. 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 5.37 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशन इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 5.02 गुना भर चुका है.

ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर शेयर

ग्रे मार्केट में Electronics Mart IPO का क्रेज बढ़ रहा है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 59 रुपये के लिहाज से यह 60 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट से शेयर के बंपर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. बता दें कि सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 14 अक्‍टूबर को शेयर आएंगे. स्‍टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग 17 अक्‍टूबर को हो सकती है. आनंद राठी एडवाइजर, IIFL Securities और JM Financial इस इश्‍यू के लिए लीड मैनेजर्स हैं.

वैल्‍युएशन आकर्षक, सब्‍सक्राइब की सलाह

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने इश्‍यू सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि वैल्‍युएशन की बात करें तो Electronics Mart अभी 0.6x EV/सेल्‍स और FY22 के 22x P/E पर है. यह पियर की तुलना में आकर्षक है. वहीं कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.

ये भी पढ़ें –  रियल एस्टेट सेक्टर के लिए खतरे की घंटी! होम लोन पर बढ़ता ब्याज बिगाड़ सकता है कंज्यूमर सेंटिमेंट

ब्रोकरेज हाउस एंजल वन ने Electronics Mart के IPO में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ पिछले 2 साल में 17 फीसदी CAGR से बढ़ा है. रिटर्न ऑन इक्विटी बेहतर है, वहीं कार्ड पर एक्‍सपेंशन प्‍लान भी है.

ब्रोकरेज केआर चोकसे ने Electronics Mart के IPO में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि लॉन्‍ग टर्म में कंपनी में अच्‍छी ग्रोथ की उम्‍मीद है. कंपनी का फाइनेंशियल मेट्रिक्‍स भी बेहतर है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top