All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, नौ अक्टूबर तक बरसेंगे बादल

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह रुक-रुककर हो रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है, जानिए आज कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल.

Delhi Rains: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से हल्की ठंड का एहसास दिला दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण  दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. बारिश की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट आई है, जिससे सुबह-सुबह ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग की मानें तो गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिलेगी, बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आएगी. दिल्ली का तापमान पिछले कुछ दिनों से 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है जो बारिश की वजह से 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

अगले तीन दिनों तक बारिश की है संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने आज यानी शुक्रवार को हल्की से तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है और इसके साथ ही  मौसम विभाग ने आगामी नौ अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है.

ऐसे में अगर मौसम में बदलाव इसी तरह जारी रहा तो अक्टूबर की 15 तारीख के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड का आगाज हो सकता है. बता दें कि  मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली में इस बार ठंड की शुरुआत नवंबर के पहले सप्ताह में ही दिखना शुरू हो जाएगा, अक्टूबर में हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का एहसास होगा, मौसम सुहावना बना रहेगा.

धुंध और स्माग में हो सकती है बढ़ोत्तरी

दिल्ली एनसीआर में सुबह धुंध देखी जा रही है, जिससे वायु गुणवत्ता के पैमाने की बात करें तो स्मॉग में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है. बुधवार को बारिश के बाद भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा मध्यम से खराब श्रेणी में पहुंच गई थी. बता दें कि ग्रेप लागू होने के बाद दूसरी बार हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई .

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top