All for Joomla All for Webmasters
समाचार

World Smile Day 2022: मुस्कान पर बोली गईं ये शायरियां नहीं हैं किसी से कम, भेजें अपने दोस्तों को

World Smile Day 2022: हर साल अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार को स्माइल डे मनाया जाता है. ऐसे में यदि आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं तो यहां दी गई शायरियां आपके बेहद काम आ सकती हैं.

World Smile Day 2022: अक्टूबर महीने का पहला शुक्रवार स्माइल डे के रूप में हर साल मनाया जाता है. बता दें कि ‘वर्ल्ड स्माइल डे’ को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मुस्कान के महत्व के बारे में बताना है. ऐसे में आप इस दिन अपनों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं को यहां दी गई शायरियां आपके बेहद काम आ सकती हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनों को कौन सी स्माइल भरी शायरी सुना सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

World Smile Day 2022 Shayari in hindi

  1. आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
    खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
    गम आए न कभी जीवन में,
    आप इतनी दुआएं पाते रहें।
  2. तुम्हारी मुस्कान ही,
    तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
    देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
    तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
  3. गुलजार भी लिखते होंगे,
    तेरे मुस्कान पर शायरी,
    इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
    भर गई होंगी उनकी कई डायरी।
  4. रेगिस्तान में बरसात ला दे, ऐसी है आपकी मुस्कान,
    क्या करें, आप अभी भी है इस बात से अनजान।
  5. सारा जहां जीत लेता है, वो जो मुस्कुराना जानता है,
    दूसरों की गलतियों को भुलाकर अपनाना जनता है।
  6. तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
    तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।
    हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
    बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।
  7. तेरी मुस्कराहट में कमी नहीं होगी,
    आंखों में कभी नमी नहीं होगी,
    मिलेगी खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
    ऐसी हमारी हर दुआ होगी।
  8. चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाकर रखना,
    सबसे हमेशा ऐसे ही अच्छा व्यवहार बनाकर रखना
  9. हर रोग-दोष दूर हो जाएगा,
    जब व्यक्ति खुलकर मुस्कुराएगा,
    अपनी मुस्कुराहट से ही वह,
    अपनों के चेहरे पर भी खुशियां लाएगा।
  10. दूसरों को हंसाने में जो आनंद है,
    वो कहीं और नहीं आएगा,
    गम मेरे यार को छू नहीं पाएगा
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top