All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Investment Strategy: सिर्फ 30 दिन में मिल सकता है 20% तक रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद ये 4 शेयर दिखाएंगे दम

Short Term Investment: कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है.

Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. ग्‍लोबल अनिश्चितताओं के चलते आज भी बाजार में गिरावट है. रेट हाइक साइकिल, ग्‍लोबल ग्रोथ पर दबाव, आगे मंदी की आशंका, महंगाई, जियोपॉलिटिकल टेंशन बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. पिछले कुछ दिनों में यही ट्रेंड रहा है कि बाजार में रिकवरी आ भी रही है तो बिकवाली आ जा रही है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है.

ये भी पढ़ें- नया-नया डेबिट कार्ड आया है? नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से ऐसे हो जाएगा एक्टिवेट, जान लें प्रोसेस

Sun Tv Network

CMP: 537 रुपये
Buy Range: 535-525 रुपये
Stop loss: 500 रुपये
Upside: 11%-16%

वीकली टाइमतफ्रेम पर शेयर ने इंवर्टेड हेड एंड सोल्‍जर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. स्‍टॉक ने यह ब्रेकआउट 500 के लेवल पर किया और वीकली बेसिस पर इसके ऊपर क्‍लोजिंग में कामयाब रहा है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेड को दिखाता है. डेली टाइमफ्रेम पर शेयर हायर टॉप्‍स एंड बॉटम्‍स की सीरीज बना रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 590-613 रुपये तक की तेजी आ सकती है.

Mishra Dhatu Nigam Ltd.

CMP: 240 रुपये
Buy Range: 235-230 रुपये
Stop loss: 218 रुपये
Upside: 12%–20%

वीकली चार्ट पर शेयर में 230-148 के लेवल में कंसोलिडेशन देखने को मिला था. शेयर ने वीकली चार्ट पर 230 का लेवल ब्रेक किया. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेड को दिखाता है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 260-278 रुपये तक की तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- UPI ने बनाए कई काम आसान, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान ताकि ठगी का न बनें शिकार

Mahindra CIE Automotive Ltd.

CMP: 315 रुपये
Buy Range: 305-298 रुपये
Stop loss: 282 रुपये
Upside: 14% –20%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने 300 के लेवल पर हॉरिजोंटल रेजिस्‍टेंस का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेड को दिखाता है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 343-362 रुपये तक की तेजी आ सकती है.

Tata Chemical Ltd.

CMP: 1178 रुपये
Buy Range: 1170-1148 रुपये
Stop loss: 1080 रुपये
Upside: 13%-18%

वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने 1160 के लेवल से हॉरिजोंटल रेजिस्‍टेंस का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेड को दिखाता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 1315 -1365 रुपये तक की तेजी आ सकती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top