All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Sikh Family Murder Case: अमेरिका में सिख परिवार की हत्या के आरोपी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, इस तरह कड़ी सजा दिलाने की तैयारी

America Crime: अमेरिका में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के सिख परिवार के अपहरण एवं हत्या में संलिप्त व्यक्ति पर वहां की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उस शख्स पर हत्या के चार आरोप लगाए हैं. पुलिस उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कह रही है.

US Sikh family murder Case Accused Charged with 4 Murder: अमेरिका में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के सिख परिवार के अपहरण एवं हत्या में संलिप्त व्यक्ति पर वहां की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उस शख्स पर हत्या के चार आरोप लगाए हैं. कैलिफोर्निया में अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हत्या का आरोपी जीसस सलगाडो कई साल पहले इस परिवार की एक ट्रक कंपनी में काम करता था. आरोपी ने सिख परिवार की आठ महीने की बच्ची आरूही धेरी, उसकी मां 27 वर्षीय जसलीन कौर, उसके पिता 36 वर्षीय जसदीप सिंह, जसदीप के भाई 39 वर्षीय अमनदीप सिंह समेत चार लोगों का अपहरण कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी.

मौत की सजा का अनुरोध करें या नहीं, इस पर फैसला बाकी

जीसस सलगाडो पर आरोप है कि उसने तीन अक्टूबर को बंदूक का भय दिखाकर परिवार का अपहरण कर लिया था. सलगाडो को 6 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया गया था. ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ ने अभियोजकों के हवाले से बताया कि सोमवार को उस पर ‘फर्स्ट डिग्री मर्डर’ के चार आरोप लगाए गए हैं. मर्सिड काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि अभी यह तय नहीं किया जाएगा  कि 48 वर्षीय सलगाडो के मामले में मौत की सजा का अनुरोध किया जाए या नहीं.

सीसीटीवी से मिला था पुलिस को सुराग

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी किम्बर्ली लुईस ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि सिख परिवार के लापता होने की जांच तीन अक्टूबर को शुरू हुई जब पुलिस ने विंटन शहर में अमनदीप के ट्रक को जलते हुए देखा था. जब परिवार के सदस्य अमनदीप या उसके भाई और भाभी या दंपति की बच्ची का पता नहीं लगा सके, तो उन्होंने परिवार के लापता होने की सूचना दी. जांच के दौरान वीडियो खंगालने के दौरान एक वीडियो में संदिग्ध को बंदूक की नोक पर परिवार का अपहरण करते और ट्रक में ले जाते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने केस का खुलासा किया.

सिख परिवार के लिए जुटाए गए 3 लाख डॉलर

इस बीच, भारतीय मूल के चार सिखों के शोक संतप्त रिश्तेदारों ने कैलिफोर्निया में उनके परिवारों और भारत में रह रहे उनके बुजुर्ग माता-पिता की मदद के लिए 3,00,000 डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई है. अमनदीप की पत्नी जसप्रीत कौर ने रकम जुटाने के अभियान के दौरान कहा कि उनके पति और जसदीप 18 साल से अमेरिका में थे और उन्होंने न केवल कैलिफोर्निया में अपने परिवारों का बल्कि भारत में अपने बुजुर्ग माता-पिता का भी सहयोग किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top