All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

UPSSSC PET 2022 के एग्जाम सेंटर बदले, नया एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

UPSSSC PET 2022 New Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नए परीक्षा केंद्र के लिए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड 2022 जारी किया है. उम्मीदवार इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSSSC PET Admit Card at upsssc.gov.in: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के कुछ कारणों से लखनऊ में एक परीक्षा केंद्र ‘बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाला कादर रोड, केसरबाग, लखनऊ’ नाम से बदल दिया है. अब, उम्मीदवारों को ‘केएम, पब्लिक इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, सेक्टर-9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ’ में उपस्थित होना होगा.

अब, UPSSSC PET 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक. 

UPSSSC PET न्यू एडमिट कार्ड 2022 बाला कादर रोड, केसरबाग उन उम्मीदवार के लिए जरूरी है जिनके परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर नए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नए एडमिट कार्ड में सभी लेटेस्ट अपडेट शामिल होंगे.

इस साल लगभग 37 लाख 56 हजार यूपी के उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे. 28 जून से 27 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. उम्मीदवारों को 100 नंबर के लिए 100 सवाल दिए जाएंगे. हर गलत जवाब के लिए 1/4 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी.

How To Download UPSSSC PET Admit Card 2022?

  • कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको ‘UPSSSC PET Admit Card 2022’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. अब नया पेज खुल जाएगा.
  • नए पेज पर आपको मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है.
  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

परीक्षा भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, तार्किक तर्क, करंट अफेयर्स, सामान्य जागरूकता, 2 अनसीन पैसेज का विश्लेषण, ग्राफ इंटरप्रिटेशन, और टेबल की व्याख्या  समेत इन सब्जेक्ट की होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top