All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सिर्फ एक कॉल में घर बैठे अपडेट करें Aadhaar Card, इस नंबर पर करें फोन

Aadhar Card

अगर आपको आधार (Aadhaar Card) से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो अब इसको सिर्फ एक नंबर डायल करके दूर किया जा सकता है.

नई दिल्ली. अगर आपको आधार (Aadhaar Card) से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो अब इसको सिर्फ एक नंबर डायल करके दूर किया जा सकता है. आधार कार्ड धारकों के पास आधार से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होती हैं, जिसके समाधान के लिए अब आप 1947 नंबर डायल करके अपनी सारी परेशानी दूर सकते हैं. UIDAI ने ट्वीट करके इस नंबर के बारे में जानकारी दी है. ये नंबर 12 भाषाओं में आपकी मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ेंबड़ी खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) का फायदा? लेटेस्ट अपडेट पढ़कर झूम उठेंगे आप

UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने ट्वीट करके बताया कि अब आधार से जुड़ी सारी समस्याएं एक फोन कॉल पर दूर हो जाएंगी. ट्वीट में लिखा कि आधार हेल्पलाइन 1947 12 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू में उपलब्ध है. #Dial1947ForAadhaar अपनी पसंद की भाषा में बातचीत कर सकते हैं.

UIDAI ने जारी किया नंबर
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से यह नंबर जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर 1947 है. इस नंबर को याद करना भी बेहद आसान है, क्योंकि यह वही साल है, जब देश आजाद हुआ था.

ये 1947 नंबर, शुल्‍क मुक्‍त है जो पूरे साल आईवीआरएस मोड पर चौबीस घंटे उपलब्‍ध रहता है. साथ ही इस सुविधा के लिए कॉल सेंटर प्रतिनिधि सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक (सोमवार से शनिवार) उपलब्‍ध रहते हैं. वहीं, रविवार के दिन प्रतिनिधि सुबह आठ से बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्‍ध रहते हैं.

ये हेल्‍पलाइन नंबर लोगों को आधार नामांकन केंद्रों, नामांकन करने के बाद आधार नंबर की स्थिति और अन्‍य आधार संबंधी जानकारियां प्रदान करता है. इसके अलावा अगर किसी का आधार कार्ड खो गया है या डाक से अभी प्राप्‍त नहीं हुआ है, तो इस सुविधा की मदद से जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

ये भी पढ़ेंSBI Alert : SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, यह नया वायरस आपके खाते को कर सकता है खाली, रहें सावधान!

इस तरह बनवाएं PVC Aadhaar
1. नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें.
4. अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें.
5. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल आया ओटीपी एंटर करें.
6. अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू शो होगा.
7. इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
8. इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
9. पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.undefined

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top