All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ration Card: राशन कार्ड धारकों के ल‍िए एक और बड़ी खुशखबरी, सुनकर-खुशी से उछल पड़ा हर लाभार्थी

Ration

Ration Card Latest Rules: सरकार की तरफ से ज‍िले और तहसील स्‍तर पर व‍िशेष अभ‍ियान भी चलाया गया है. इसके तहत अंत्‍योदय कार्ड धारक पर‍िवार के सभी सदस्‍यों का आयुष्‍मान कार्ड बनाने का लक्ष्‍य है. सरकार जन सुव‍िधा केंद्रों पर भी यह सुव‍िधा मुहैया करा रही है.

ये भी पढ़ेंIncome Tax Rule: इनकम टैक्स विभाग ने इस बड़े नियम में किया बदलाव, जान लीजिए वरना लग जाएगा चूना

Ration Card Holder Ayushman Card: अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो सरकार की तरफ से म‍िलने वाली सुव‍िधा सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे. सरकार राशन कार्ड धारकों को नई-नई सुव‍िधाएं देती रहती है. अब सरकार ने अंत्‍योदय कार्ड धारकों (antyodaya ration card) की सेहत का ध्‍यान रखते हुए सभी पर‍िवारों के ल‍िए एक और सुव‍िधा जरूरी कर दी है. सरकार ने न‍िर्णय ल‍िया है क‍ि सभी अंत्‍योदय कार्ड धारकों (antyodaya ration card) के न‍िशुल्‍क इलाज के ल‍िए आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाएंगे.

ज‍िले और तहसील स्‍तर पर व‍िशेष अभ‍ियान
इसके ल‍िए सरकार की तरफ से ज‍िले और तहसील स्‍तर पर व‍िशेष अभ‍ियान भी चलाया गया है. इसके तहत अंत्‍योदय कार्ड धारक पर‍िवार के सभी सदस्‍यों का आयुष्‍मान कार्ड (ayushman card) बनाने का लक्ष्‍य है. सरकार जन सुव‍िधा केंद्रों पर भी यह सुव‍िधा मुहैया करा रही है. आप राशन कार्ड (antyodaya ration card) द‍िखाकर जन सुव‍िधा केंद्र पर आयुष्‍मान कार्ड के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने अंत्‍योदय कार्ड धारकों (antyodaya ration card) के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का आदेश दे रखा है.

प्रक्र‍िया को जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लें
सरकार ने आयुष्‍मान कार्ड बनाने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को बढ़ा द‍िया है. अभ‍ियान के तहत सभी अंत्‍योदय कार्ड धारकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाएंगे. सरकार की तरफ से कहा गया है क‍ि ज‍िन भी अंत्‍योदय कार्ड धारकों (antyodaya ration card) के पास आयुष्‍मान कार्ड उपलब्‍ध नहीं है. वे व‍िभाग में जाकर प्रक्र‍िया को जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लें.

नए आयुष्‍मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे
पात्र लाभार्थी आयुष्‍मान कार्ड बनने के बाद जन सेवा केंद्र, सामुदाय‍िक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, आयुष्‍मान पैनल से जुड़े न‍िजी अस्‍पताल या ज‍िला अस्‍पताल में अंत्‍योदय कार्ड द‍िखाकर आयुष्‍मान कार्ड बनवा सकते हैं. फ‍िलहाल सरकार की तरफ से नए आयुष्‍मान कार्ड (ayushman card) नहीं बनाए जा रहे. ज‍िन लाभार्थ‍ियों के नाम पहले से योजना में हैं केवल उनके ही कार्ड बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– एलन मस्‍क बने Twitter के नए बॉस, अधिग्रहण हुआ पूरा, सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी

सरकार की योजना है क‍ि अंत्‍योदय कार्ड धारकों को सेहत से जुड़ी कोई भी परेशानी होने पर इलाज के ल‍िए भटकना नहीं पड़े. शासन स्‍तर से भी इसके ल‍िए न‍िर्देश द‍िए गए हैं. गरीबी रेखा से नीचे (BPL) वाले पर‍िवारों को अंत्‍योदय राशन कार्ड द‍िया जाता है. इस कार्ड के जर‍िये लाभार्थी को हर महीने सस्ती कीमत पर खाद्य सामग्री म‍िलती है. कार्डधारकों को कुल 35 किलोग्राम गेहूं और चावल द‍िया जाता है. इसके ल‍िए गेहूं का 2 रुपये प्रति किलो और चावल का 3 रुपये प्रति किलो का भुगतान करना होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top