All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Pollution Update: दिल्ली-NCR में 10 में से 7 परिवार में कोई ना कोई प्रदूषण से ‘पीड़ित’

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण बढ़ने लगा है। इसकी वजह से यहां के हर 10 में 7 परिवारों में किसी न किसी सदस्य को परेशानी हो रही है। यह दावा के नतीजों के आधार पर किया गया है। इस सर्वे में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के 26000 लोगों ने हिस्सा लिया।

सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार में एक या इससे अधिक सदस्यों को प्रदूषण की वजह से दिककतें हो रही हैं। 30 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनके बुजुर्ग पैरेंट्स, दादा-दादी, नाना-नानी आदि को इसकी वजह से परेशानियां हो रही हैं। वहीं 10 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनके स्कूल जाने वाले बच्चों को प्रदूषण की वजह से समस्या हो रही है। जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह खुद प्रदूषण की वजह से परेशानियां झेल रहे हैं। महज 30 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें या उनके परिवार को प्रदूषण की वजह से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां नहीं हो रही हैं।

95132565

सर्वे में शामिल 9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह प्रदूषण से बचने के लिए एंटी पल्यूशन मास्क अपनांगे। वहीं, 21 प्रतिशत ने कहा कि वह अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगवाएंगे। 14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह इम्यूनिटी बढ़ाने वाला खाना अपनी डाइट में शामिल करेंगे। वहीं, 14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह यह तीनों ही उपाय अपनाएंगे। अन्य 14 प्रतिशत ने कहा कि वह मास्क के अलावा अपनी डाइट में इम्यूनिटी बढ़ाने वाला खाना शामिल करेंगे। वहीं, 7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह प्रदूषण से बचने के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। क्योंकि उन्हें परेशानियां नहीं हो रही हैं। वहीं, 7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि यह सारी चीजें वह नहीं खरीद सकते। कुल मिलाकर दिल्ली एनसीआर के 72 प्रतिशत परिवार एक या एक से अधिक तरीके प्रदूषण से निपटने के लिए अपनाएंगे।

27 प्रतिशत लोगों ने कहा, परिवार संग दिल्ली से बाहर जाएंगे

सर्वे में शामिल 55 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगले तीन हफ्तों तक उनका दिल्ली-एनसीआर से बाहर जाने का कोई प्लान नहीं है। 27 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह दिल्ली-एनसीआर से दूर जाने का प्लान कर रहे हैं। 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह दिल्ली-एनसीआर से एक हफ्ते या 15 दिन के लिए अपने परिवार के साथ बाहर जाएंगे। वहीं, 9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top