All for Joomla All for Webmasters
टेक

airtel बेहद कम कीमत में दे रहा है अनलिमिटेड इंटरनेट साथ में कॉलिंग, टीवी चैनल और OTT भी फ्री,जानिये प्लान को

airtel

नई दिल्ली, टेक डेस्क। घरों में लैंडलाइन, DTH तो लोगों के पहले ही लगे हुए थे। लेकिन अब घरों में Wifi होना भी आम हो गया है, कोरोना काल के दौरान तो घरों में वाईफाई बहुत बड़ी संख्या में लगाये गए। किसी परिवार में सभी के अलग अलग मोबाइल तो पहले ही होते हैं, ऊपर से DTH और वाई फाई भी लगने से कई सारे बिल और उनकी अपनी अपनी ड्यू डेट होती हैं।

लेकिन भारती एयरटेल ने कुछ समय पहले Airtel Black के नाम से अपने बंडल प्लान लांच किये थे। इन प्लान्स में कंपनी लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, DTH और मोबाइल चारों सेवाओं को एक ही प्लान में देती है। ऐसे ही एक प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Airtel Black 699 plan

एयरटेल अपने 699 प्लान में यूजर्स को लैंडलाइन के साथ Airtel Xstream Fibre ब्रॉडबैंड और Digital Tv यानी DTH की सेवा देती है। इस प्लान में यूजर्स को 40 MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट और लैंडलाइन के जरिये अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।

इसके साथ ही डिजिटल टीवी के जरिये प्लान में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल भी मिलते हैं। इनमें मुख्य मनोरंजन, समाचार और फिल्म, खेल आदि के चैनल उपलब्ध रहते हैं। कंपनी ग्राहकों को स्मार्ट बॉक्स देती है जो लोगों के नार्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बना देता है।

12 OTT ऐप्स भी मिलती है

इतना ही नहीं इस प्लान में मनोरंजन के लिए OTT ऐप्स भी फ्री मिलती है। कंपनी अपने इस प्लान में 1, 2 नहीं बल्कि पूरी 12 ऐप्स की सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इस प्लान में ग्राहकों को Disney Plus Hotstar VIP, Sony Liv, Eros Now, Sheemaroo, Ultra जैसी ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती है।

क्या है इसकी कीमत 

एयरटेल के इस प्लान की कीमत 699 रुपये है। इस प्लान में 18 प्रतिशत GST नहीं जोड़ा गया है। इसलिए उसे जोड़कर प्लान की कीमत करीब 825 रुपये हो जाती है। एयरटेल ब्लैक में पोस्टपेड प्लान मिलते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top