All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Opening : सेंसेक्‍स 61 हजार के पार, बाजार 9 महीने के शीर्ष पर, आज ये शेयर करा रहे कमाई

भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त बनाई और सेंसेक्‍स 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाए रखा और जमकर खरीदारी की. ग्‍लोबल मार्केट में भी आज तेजी दिख रही, जिसका फायदा घरेलू बाजार में निवेशकों को भी मिला और बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा.’

ये भी पढ़ेंEPS-95 Scheme: पीएफ खाताधारकों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने EPS में क‍िया यह बदलाव; आप भी जान लें

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने मंगलवार सुबह जबरदस्‍त शुरुआत करते हुए नई ऊंचाई को छू लिया. सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में ही 61 हजार के पार चला गया. यह बाजार का 9 महीने का शीर्ष स्‍तर है. आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही पॉजिटिव रुख बनाए रखा और लगातार खरीदारी की, जिससे बाजार ने तीसरी कारोबारी सत्र में भी बढ़त बनाई.

सेंसेक्‍स आज सुबह 319 अंकों की बढ़त के साथ 61,066 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 120 अंक चढ़कर 18,132 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों की वजह से आज घरेलू निवेशकों ने भी अपना सेंटिमेंट खरीदारी की ओर बनाए रखा. लगातार निवेश से सुबह 9.26 बजे सेंसेक्‍स 311 अंक चढ़कर 61,058 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 99 अंकों की तेजी के साथ 18,112 पर पहुंच गया.

आज के शेयर करा रहे कमाई
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Power Grid Corporation, Dr Reddy’s Labs, SBI Life Insurance, Grasim Industries और Apollo Hospitals जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया और लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए.

दूसरी ओर, Tata Steel, Axis Bank, Coal India, Larsen & Toubro और ITC जैसी कंपनियों के शेयरों में आज शुरुआत से ही बिकवाली दिखी और लगातार निकासी से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए. आज शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 में 0.30 फीसदी की बढ़त दिख रही है.

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा उछाल
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी मेटल इंडेक्‍स को छोड़कर सभी सेक्‍टर में तेजी दिख रही है. निफ्टी पीएसयू और निफ्टी फार्मा के इंडेक्‍स तो आज 1 फीसदी से भी ज्‍यादा के उछाल पर हैं. Equitas SFB के शेयरों ने आज शुरुआती कारोबार में ही 2 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त बना ली है, जबकि Castrol India के स्‍टॉक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दिख रही है.

ये भी पढ़ें– Explained: आ गई RBI की वर्चुअल करेंसी, 1 नवंबर से चलेगा Digital RUPEE, नोटों की तरह होगा, बिना इंटरनेट भी होगा पेमेंट

एशियाई बाजार भी हरे निशान पर
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.66 फीसदी की बढ़त दिख रही है तो जापान का निक्‍केई 0.20 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के बाजार में 2.69 फीसदी का जबरदस्‍त उछाल है तो ताइवान का बाजार 0.65 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी भी आज 1.39 फीसदी की बढ़त बना चुका है, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.74 फीसदी की बढ़त दिख रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top