All for Joomla All for Webmasters
टेक

Lava Blaze 5G लॉन्च, 9999 रुपये में 7GB रैम और 50MP कैमरा समेत और बहुत कुछ

Lava Mobiles ने भारतीय मार्केट में Lava Blaze 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट भी उपलब्ध कराया गया है।जिस तरह से 5G तेजी से रोलआउट हो रहा है, कंपनी ने अपना सस्ता फोन लॉन्च करके काफी अच्छा काम किया है।

Lava Blaze 5G की कीमत और उपलब्धता:

Lava Blaze 5G को सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी रैम को 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसे आप ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसे आप अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

Lava Blaze 5G के फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze 5G में 6.5 इंच के एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें WidevineL1 सर्टिफिकेशन और 90 हर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह 7nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) के साथ आता है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है जिसे 3 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़िया जा सकेगा। यह Google के Android 12 OS पर काम करता है।

Lava Blaze 5G में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी बैंड – 1/3/5/8/28/41/77/78 दी गई है। इसके साथ घर पर फ्री सर्विस उपलब्ध कराई जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top