All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Mala Sinha B’day: मोटी नाक के लिए झेला था रिजेक्शन फिर बड़ी आंखों वाली ने बना लिया सबको दीवाना

मुंबई. ​बीते जमाने की बड़ी आंखों वाली खूबसूरत अभिनेत्री माला सिन्हा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस नेपाली-भारतीय अभिनेत्री ने मनोरंजन जगत में अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाई. आज भी उनकी फिल्मों को दर्शक याद करते हैं. फिल्मों के लिए नाम बदलना, रिजेक्शन, प्रतिभा से पहचान बनाना, घर पर आईटी रेड जैसी कई बातें उनके जीवन से जुड़ी हैं. आइए, उनके अब तक के सफर पर एक नजर डालने की कोशिश करते हैं.

माला सिन्हा का जन्म 11 नवम्बर 1936 को क्रिश्चन नेपाली परिवार में हुआ था. माला को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. (फोटो साभार:  ट्वीटर बॉम्बे बसंती)

माला सिन्हा ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनका नाम पहले अल्डा सिन्हा था लेकिन उन्हें इस नाम के कारण अक्सर चिढ़ाया जाता था. जब वे बड़े होकर फिल्मों में आईं तो अपना नाम बदलकर माला रख लिया. (फोटो साभार:  ट्वीटर बॉम्बे बसंती)

शुरुआती दौर में माला सिन्हा ने बांग्ला फिल्में कीं. इसके बाद एक बंगाली के फिलम के सिलसिले में जब वे मुम्बई गईं तो उनकी मुलाकात गीता बाली से हुई. इसके गीता ने उन्हें निर्देशक केदार शर्मा से मिलवाया और उन्होंने माला को फिल्म ‘रंगीन रातें’ में कास्ट किया. (फोटो साभार: ट्वीटर बॉम्बे बसंती)

खबरों के मुताबिक जब शुरुआती दौर में माला जब एक निर्माता के पास काम के सिलसिले में गईं तो उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि मोटी नाक वाली को कौन देखना पसंद करेगा. बाद में माला ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनोरंजन जगत में मनवाया. (फोटो साभार: ट्वीटर बॉम्बे बसंती)

1950 से लेकर 70 के दशक तक माला ने करीब सौ फिल्मों में काम किया. इनमें ‘प्यासा’, ‘धूल के फूल’, ‘अनपढ़’, ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘गुमराह’, ‘बहूरानी’, ‘​हिमालय की गोद में’ आदि कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाई. (फोटो साभार: ट्वीटर बॉम्बे बसंती)

माला सिन्हा ने धर्मेन्द्र, राज कुमार, राजेन्द्र कुमार, बिस्वजीत, किशोर कुमार, मनोज कुमार, राजेश खन्ना जैसे उस दौर के सभी प्रमुख कलाकारों के साथ काम किया. (फोटो साभार: ट्वीटर बॉम्बे बसंती)

एक्टिंग के साथ माला सिन्हा को डांस और गायन में भी महारत हासिल थी. वे आॅल ​इंडिया रेडियो के लिए गाना गाती थीं. उन्होंने सिंगिंग के कई स्टेज शोज भी किए हैं लेकिन फिल्मों में कभी उन्होंने प्लेबैक नहीं किया. (फोटो साभार: ट्वीटर बॉम्बे बसंती)

फिल्मों और बेहतरीन काम के इतर बताया जात है कि एक बार उनके घर आईटी रेड पड़ी थी. इस रेड में 12 लाख रुपये उनके बाथरूम से बरामद हुए थे. खबरों के अनुसार, माला सिन्हा ने इस पर बड़ा अटपटा सा बयान आईटी अधिकारियों को दिया था. (फोटो साभार: ट्वीटर बॉलीवुड डायरेक्ट)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top