All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर आज चक्का जाम, दिल्ली-जयपुर जानें के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर शुक्रवार को अहीर संयुक्त रेजिमेंट मोर्चा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला के पास चक्का जाम करेगा। सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक चक्का जाम का ऐलान किया गया है। ऐसे में दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली जाने वाले राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार शाम को रूट डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

शुक्रवार को लोग परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। चक्का जाम में गुरुग्राम के साथ दिल्ली, फरीदाबाद, रेवाड़ी और राजस्थान से हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। पुलिस ने हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े। सभी थाना पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी खेड़की दौला टोल प्लाजा के आसपास तैनात किया गया है।

डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि जयपुर से दिल्ली आने वाले लोग पचगांव से निकल सकते हैं। दिल्ली और अन्य क्षेत्रों के लिए केएमपी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मानेसर से गुरुग्राम या दिल्ली आने वाले लोग खेड़की दौला टोल के पास गिवो कट से यू-टर्न ले सकते हैं और एसपीआर से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रूट पर जा सकते हैं। गुरुग्राम से जयपुर जाने वाले लोग राजीव चौक से सोहना और फिर केएमपी रूट से डायवर्जन रूट का प्रयोग करें। गुरुग्राम से जयपुर जाने वाले लोग हीरो होंडा चौक से पटौदी रोड की ओर डायवर्जन ले सकते हैं।

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर कर रहे चक्काजाम

अहीर संयुक्त रेजिमेंट मोर्चा के संस्थापक अरुण यादव ने बताया कि फरवरी 2022 में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास सेना में अलग से अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर धरना शुरू किया था। तभी से अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर वह धरने पर बैठे हैं,लेकिन अभी तक उनकी मांग पर केंद्र सरकार की तरफ से गौर नहीं किया गया। जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया गया था। अब चक्का जाम कर रहे हैं।

इन रास्तों का करें प्रयोग

डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि जयपुर से दिल्ली आने वाले लोग पचगांव से निकल सकते हैं। दिल्ली और अन्य क्षेत्रों के लिए केएमपी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मानेसर से गुरुग्राम या दिल्ली आने वाले लोग खेड़की दौला टोल के पास गिवो कट से यू-टर्न ले सकते हैं और एसपीआर से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रूट पर जा सकते हैं। गुरुग्राम से जयपुर जाने वाले लोग राजीव चौक से सोहना और फिर केएमपी रूट से डायवर्जन रूट का प्रयोग करें। गुरुग्राम से जयपुर जाने वाले लोग हीरो होंडा चौक से पटौदी रोड की ओर डायवर्जन ले सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top