All for Joomla All for Webmasters
धर्म

गुरुवार के उपाय: दरिद्रता दूर करेंगे गुरुवार के दिन अपनाएं गए ये विशेष उपाय, होगी धन-सम्पत्ति में वृद्धि

Guruwar Ke Upay: मान्यता है कि यदि भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन किया जाए तो उनके साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित है और कहते हैं उस दिन उसी देवता का पूजन करने से लाभ मिलता है. आज यानि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन उनको प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास भी रखा जाता है. अगर आप भी भगवान विष्णु की कृपा पाना चाहते हैं तो गुरुवार को विधि-विधान से उनका पूजन करें. यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो भगवान विष्णु का पूजन करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय भी अपनाएं जो कि बेहद ही लाभकारी साबित होंगे.

ये भी पढ़ें – GST : ऑनलाइन गेम पर कितना लगेगा जीएसटी, मंत्री समूह ने तय कर ली दर अब जीएसटी परिषद करेगा फैसला

गुरुवार के उपाय

  • अगर आपके जीवन में कठिनाइयां आ रही हैं और लाख कोशिशों के बाद भी आप छुटकारा नहीं पा रहे तो बेहतर होगा कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन करें. पूजन के दौरान यदि आप पीले रंग के वस्त्र धारण करेंगे तो अधिक फलदायी होगा. साथ ही दिन भर केवल पीले रंग की वस्तुओं का ही सेवन करना चाहिए.
  • यदि कोई व्यक्ति व्यापार में नुकसान का सामना कर रहा है तो गुरुवार के दिन अपने प्रतिष्ठान में हल्दी की माला लटकाएं. साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को पीले लड्डुओं को भोग लगाएं.
  • विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए भी गुरुवार की पूजा व व्रत बेहद ही फलदायी साबित होते हैं. मान्यता है कि गुरुवार के दिन व्रत कर केले के पेड़ की पूजा करें और जल अर्पित करें. इसके बाद देसी घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति का ध्यान करें. इससे विवाह में आ रही अड़चने दूर होंगी
  • इसके अलावा गुरुवार के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करना भी शुभ माना जाता है और कहते हैं कि इससे व्यापार में आ रही अड़चने दूर होती हैं. साथ ही नौकरी के क्षेत्र में भी सफलता हासिल होती है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top