All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI WhatsApp Banking: अब घर बैठे पाएं एसबीआई की सुविधा, जानें क्या है आसान तरीका

SBI

SBI WhatsApp Banking: अब घर बैठे बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. जिसमें आपके वॉट्सऐप पर अब घर बैठे नई सेवाएं मिल रही है. बैंक ने ग्राहकों को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

SBI WhatsApp Banking: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए-नए अपडेट लाते रहता है. पहले हर काम के लिए हमें बैंक जाना होता था लेकिन अब घर बैठे बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते है. जिसमें आपके वॉट्सऐप पर अब घर बैठे नई  सेवाएं मिल रही है. बैंक ने ग्राहकों को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. एसबीआई ने ट्वीट कर कहा कि अब आपका बैंक वाट्सऐप पर  उपलब्ध है. आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं. इसके साथ ही और भी कई तरह की जानकारी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ेंPM Jan dhan Account: बैंक खाते में जीरो बैलेंस? फिर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपये, फटाफट खुलवाएं ये खाता

ऐसे लें सर्विसेज का फायदा

  • वाट्सऐप बैंकिंग सर्विस का फायदा उठाने के आपको सबसे पहले अपना नंबर रजिस्टर करना होगा.
  • इसके लिए WAREG टाइप करें और स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखें, उदाहरण के लिए WAREG खाता नंबर और फिर इसे 7208933148 पर एसएमएस भेजना है.एसएमएस उसी नंबर से भेजना है जो बैंक खाते से जुड़ा हुआ है.
  • अब आप अपने फोन में  +919022690226 नंबर सेव करें.
  • सेव करने के बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें.
  • बैंक तीन विकल्प भेजेगा- अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और वाट्सऐप बैंकिंग से डी-रजिस्टर होने का.
  • आप अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्शन सेलेक्ट करें.


बैंक ने ट्रांजैक्शन को किया और सिक्योर
इसके कुछ दिन पहले SBI ने इंटरनेट बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए ईमेल पर OTP मंगाने की सुविधा शुरु की थी. स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर के लिए सेफ इंटरनेट बैंकिंग (SBI internet banking) सुनिश्चित करने के लिए अब ईमेल पर भी वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी मंगाने की सुविधा देता है ताकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और सेफ हो सके.आप भी चाहें तो ओटीपी मोबाइल फोन की जगह अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर मंगा सकते हैं. यह काफी आसान है.

ये भी पढ़ेंPassport Application: पासपोर्ट बनवाना अब हुआ आसान, इस तरह से कर सकते हैं अप्लाई

ऐसे करें एक्टिवेट

  • SBI internet banking की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर जाकर High Security Options पर क्लिक करें.
  • यहां आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें और एंटर करें.
  • नेक्स्ट पेज पर SMS & Email को सलेक्ट कर सबमिट करें.
  • प्रोफाइल पासवर्ड और ईमेल पर मिले One Time Password दर्ज करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top