All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

कल आ रही है हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक कार, आम लोगों के लिए नहीं साबित होगी फायदेमंद

आज की तारीख के हिसाब से सबसे खास फीचर सेफ्टी की बात करें तो उसके लिहाज से इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी. इसके अलावा इसमें स्मार्ट सेंस लेवल 2 ADAS…

एक के बाद एक वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करती जा रही हैं. अब कल हुंडई की तरफ से एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश की जाएगी. इससे पहले हुंडई कोना (KONA) नाम से इलेक्ट्रिक कार पेश कर चुकी है. कल लॉन्च होने वाली Ioniq 5 हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी.

ये भी पढ़ेंNissan की SUVs पर मिल रहा छप्पर फाड़ कर डिस्काउंट, स्टॉक खाली करना चाहती है कंपनी!

इस कार को हुंडई ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. अब जल्द ही यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय सड़कों पर भागती हुई दिखेगी. हुंडई अपनी Ioniq 5 कार को e-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर डेवलप किया गया है. ये प्लेटफॉर्म केवल EVs के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

यही प्लेटफॉर्म किया की EV6 (KIA EV6) में इस्तेमाल किया जाता है. हुंडई अपनी Ioniq 5 में कस्टमाइजेबल इंटीरियर देगी जिसमें सीट और स्टोरेज की जगह काफी ज्यादा होगी.

कार के सेकेंड रो में लेग स्पेस के लिए एक बटन दी गई है जिसे पुश करते ही को-ड्राइवर सीट को कंट्रोल कर पाएगा और इसका कंट्रोल पीछे की सीट पर बैठे यात्री के हाथ में होगा. कार में एक स्लाइडिंग कंसोल भी दिया गया है.

आज की तारीख के हिसाब से सबसे खास फीचर सेफ्टी की बात करें तो उसके लिहाज से इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी. इसके अलावा इसमें स्मार्ट सेंस लेवल 2 ADAS फीचर दिया गया है.

अन्य फीचर्स की बात करें तो कार काफी हाईटेक है. इसमें लेन कीप असिस्ट से लेकर एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग सहित 21 फीचर देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें– Amazon Sale 2022 On Laptops: लैपटॉप पर मिल रही 60% तक की छूट, Apple, HP, Lenovo दे रहे धांसू ऑफर

हालांकि अभी इलेक्ट्रिक कार के सबसे महत्वपूर्ण पहलू यानी इसके बैटरी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ग्लोबल मार्केट में कंपनी इसे दो बैटरी पैक के साथ पेश करती है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारत में दो तरह की रेंज वाले बैटरी ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है.

भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला किआ की ev6 और वोल्वो की XC40 रिचार्ज जैसी कारों से होगा. इसकी कीमत भी 50 लाख रुपये से अधिक हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top