All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

हर महीने कमाई की गारंटी देती है ये सरकारी स्‍कीम, ₹1000 से खुल जाएगा अकाउंट; जानिए हर डीटेल

Government Scheme: पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. इस स्कीम के तहत सिंगल और ज्वॉइंट (3 व्‍यक्ति तक) दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं

Government Scheme: छोटी-छोटी बचत के लिए बिना किसी जोखिम के गारंटीम इनकम के लिए कई दमदार सरकारी स्‍कीम्‍स हैं. कुछ स्‍कीम्‍स ऐसी हैं, जिनमें आप एक बार एकमुश्‍त पैसा जमा कर दीजिए और मैच्‍योरिटी के बाद आपको गारंटीड इनकम होती है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) इनमें से एक है. पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. इस स्कीम के तहत सिंगल और ज्वॉइंट (3 व्‍यक्ति तक) दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं. MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है. यानी, पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी.

ये भी पढ़ें– Coronavirus BF 7 Variant in India: चीन के बाद अब इंडिया में मिला कोविड-19 का नया वेरिएंट, यहां से आई BIG NEWS

POMIS: ₹1000 से खोल सकते हैं अकाउंट

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं, जबकि ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट है. 1 अक्‍टूबर 2022 से इस स्‍कीम पर सालाना ब्‍याज दर बढ़कर 6.7 फीसदी हो गई. पहले 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा था. 

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा. वहीं, इसे आगे 5-5 साल और बढ़ा सकते हैं. हर 5 साल बाद ऑप्‍शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं.

नियम के मुताबिक, MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है. ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है.

ये भी पढ़ें– Post Office में खुलवाएं Premium Saving Account; लोन, डोरस्टेप बैंकिंग और कैशबैक के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं

POMIS: कौन खुलवा सकता है अकाउंट?

पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम कोई भी देश का नागरिक खोल सकता है चाहे वह एडल्ट हो या माइनर. अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है.

MIS अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास पोस्‍ट ऑफिस में सेविंग्‍स अकाउंट होना चाहिए. आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना जरूरी है. आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ देने होंगे. एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्‍य होंगे. ये डॉक्युमेंट लेकर आपको पोस्‍ट ऑफिस जाकर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरना होगा. इसे आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा.

प्रीमैच्‍योर बंद कराने पर कटेगा चार्ज 

MIS की मैच्‍योरिटी पांच साल होती है, इसमें प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर हो सकता है. हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं. नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा. अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top