All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अगले साल AGS कारों की बढ़ सकती है मांग, Maruti को इस सेगमेंट में अच्छी बिक्री की उम्मीद

मारुति सुजुकी के 9 मॉडल सेलेरियो, ऑल्टो के10, वैगनआर, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, ब्रेजा, एस-प्रेसो और बलेनो में एजीएस का विकल्प उपलब्ध है. कंपनी ने 2013-14 में पहली बार अपनी हैचबैक सेलेरियो को एजीएस के साथ लॉन्च किया था.

नई दिल्ली. भारत के शहरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मारुति सुजुकी इंडिया को अगले साल ‘ऑटो गियर शिफ्ट’ वाले वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है. कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने यह बात कही.

ये भी पढ़ें – Mahindra Thar खरीदना हो जाएगा आसान! लॉन्च होने वाला है सबसे सस्ता मॉडल, जानें क्या होगी कीमत?

श्रीवास्तव ने बताया, ”एजीएस पेश करने के बाद हमने धीरे-धीरे अपने कई मॉडलों में इसका विस्तार किया है. हम मानते हैं कि बढ़ती भीड़ के साथ गाड़ी चलाने में सुविधा के लिए एजीएस से मदद मिलेगी. खासतौर से शहरी क्षेत्रों में ऐसा होगा. इसलिए हमारा मानना है कि इस टेक्नोलॉजी की मांग आगे बढ़ेगी.”

पहली बार इस कार को किया था लॉन्च
कंपनी के 9 मॉडल सेलेरियो, ऑल्टो के10, वैगनआर, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, ब्रेजा, एस-प्रेसो और बलेनो में एजीएस का विकल्प उपलब्ध है. श्रीवास्तव ने कहा कि लोग अब गाड़ी चलाने में अधिक आसानी चाहते हैं और इसलिए एजीएस वाहनों की बिक्री में भी तेजी आएगी. कंपनी ने 2013-14 में पहली बार अपनी हैचबैक सेलेरियो को ‘ऑटो गियर शिफ्ट’ (एजीएस) तकनीक पेश की थी, जो ड्राइवरों को क्लच का इस्तेमाल किए बिना ही मैन्युअल तरीके से गियर बदलने से राहत देती है. मारुति ने ऐसे वाहनों की अब तक कुल 7.74 लाख इकाइयां बेची हैं.

ये भी पढ़ें – Brezza की बैंड बजाने वाली इस सस्ती SUV का आने वाला का CNG और इलेक्ट्रिक अवतार, हो जाओ तैयार!

पिछले महीने 14 प्रतिशत बढ़ी कंपनी की बिक्री
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की कुल थोक बिक्री नवंबर, 2022 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,044 इकाई रही है. कंपनी ने कहा कि उसने नंवबर, 2021 में डीलरों को 1,39,184 वाहनों की आपूर्ति की थी. इस दौरान एमएसआई की घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 इकाई हो गई. उसने नवंबर 2021 में 1,17,791 इकाइयों की बिक्री की थी. इस महीने में कंपनी की छोटी कारों ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 17,473 इकाई से बढ़कर 18,251 इकाई हो गई.

इन कारों की सबसे ज्यादा मांग
इसी तरह कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की बिक्री भी 57,019 इकाई से बढ़कर 72,844 इकाई हो गई. इस खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है. पिछले महीने मिड साइज सेडान सियाज की बिक्री नवंबर 2021 के 1,089 इकाई से बढ़कर 1,554 इकाई पहुंच गई. कंपनी ने विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे ‘यूटिलिटी’ वाहनों की बिक्री भी बढ़कर 32,563 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 24,574 इकाई रही थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top