All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

कपड़ों पर चिपक जाए च्युइंग गम तो टेंशन न लें, इन ट्रिक्स से चुटकियों में होगी साफ

च्युइंग गम खाते समय बच्चे कई बार इसे कपड़े पर गिरा लेते हैं. कपड़ों पर चिपकी च्युइंग गम निकालने में पेरेंट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुछ चीजों की मदद लेकर आप कपड़ों पर लगी च्युइंग गम को चुटकियों में रिमूव कर सकते हैं.

Chewing Gum Removing Tips: च्युइंग गम चबाना आजकल का कॉमन ट्रेंड बन गया है. ऐसे में च्युइंग गम चबाना कुछ लोगों की हॉबी होती है. तो वहीं कई लोग कूल दिखने के लिए च्युइंग गम खाना पसंद करते हैं. खासकर बच्चों को च्युइंग गम चबाने में काफी मजा आता है. च्युइंग गम चबाने के दौरान बच्चे अक्सर गलती से च्युइंग गम को कपड़ों पर गिरा देते हैं. जिसके बाद कपड़ों से च्युइंग गम निकालना पेरेंट्स के लिए सर दर्द बन जाता है. वहीं घंटो जद्दोजहद करने के बाद भी कपड़ा पूरी तरह से साफ नहीं होता है. तो आइए जानते हैं कपड़ों से च्युइंग गम निकालने के कुछ आसान टिप्स, जिसे फॉलो करके आप कपड़ों को आसानी से साफ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– सर्दियों में थोड़ी देर ही सही पर धूप में जरूर बैठें, मिलता है विटामिन डी और दूर होता है डिप्रेशन

बर्फ का इस्तेमाल करें
कपड़े पर चिपकी च्युइंग गम को निकालने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए च्युइंग गम के ऊपर बर्फ का टुकड़ा रखें और कुछ देर बाद चाकू से कुरेद कर च्युइंग गम को निकालने की कोशिश करें. इससे च्युइंग गम आसानी से निकल जाएगी.

गर्म पानी की मदद लें
बच्चों के कपड़ों पर च्युइंग गम चिपकने पर आप गर्म पानी की भी मदद ले सकते हैं. इसके लिए कपड़े को गर्म पानी में भिगोएं. अब च्युइंग गम गर्म होने के बाद टूथब्रश या चाकू से रगड़ कर इसे छुड़ा लें. वहीं अगर आप चाहें तो केतली से निकलने वाली भाप पर कपड़ा लगाकर भी च्युइंग गम को गर्म कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें Palak Soup: सर्दियों में पालक का सूप पीने से सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे, जानें बनाने का तरीका

आयरन की हेल्प लें
आयरन की मदद से भी आप बच्चों के कपड़ों पर लगी च्युइंग गम को आसानी से रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए च्युइंग गम वाली जगह पर पेपर लगाएं. अब इसके ऊपर गर्म प्रेस रख दें. ऐसे में च्युइंग गम कपड़े की बजाए पेपर पर पर चिपक जाएगी.

नेल रिमूवर यूज करें
कपड़े पर लगी च्युइंग गम छुड़ाने के लिए नेल रिमूवर और हेयर स्प्रे का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसमें मौजूद अल्कोहल और पॉलिमर च्युइंग गम छुड़ाने में मददगार होते हैं. ऐसे में नेल रिमूवर या हेयर स्प्रे को च्युइंग गम पर स्प्रे करें और ब्रश से रब करके च्युइंग गम को छुड़ा लें.

ये भी पढ़ें  Chandra Darshan 2022: आज होगा साल 2022 का आखरी चंद्र दर्शन. क्या है इसका समय

रबिंग अल्कोहल ट्राई करें
रबिंग अल्कोहल में पॉलिमर और रिपेर वॉटर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जिसकी मदद से च्युइंग गम आसानी से रिमूव हो जाती है. ऐसे में कॉटन की मदद से च्युइंग गम पर रबिंग अल्कोहल अप्लाई करें और च्युइंग गम पर टेप चिपका दें. अब टेप खींचने पर च्युइंग गम तुरंत निकल जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top