All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

पाकिस्तान: ‘सुनियोजित साजिश’ का हिस्सा थी इमरान खान की हत्या की कोशिश, जेआईटी ने किया पूरे प्लान का खुलासा

imran_khan

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की कोशिश में हुई फायरिंग को जांच कर रही जेआईटी ने सुनियोजित साजिश बताया है. आरोपी से पूछताछ के बाद साजिश की बात सामने आई है. गोली तब चलाई गई जब वे लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद इलाके में कंटेनर ट्रक पर खड़े थे. वह मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे.

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पिछले महीने इस्लामाबाद तक मार्च के दौरान हुई हत्या की कोशिश ‘सुनियोजित साजिश’ थी. यह दावा मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने किया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान पर तीन नवंबर को हमला हुआ था और एक गोली उनके दाहिने पैर में तब लगी जब दो बंदूकधारियों ने उस समय खान और अन्य पर गोली चलाई. गोली तब चलाई गई जब वे लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद इलाके में कंटेनर ट्रक पर खड़े थे. वह मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे.

ये भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया नए साल का तोहफा, अब Fixed Deposit पर होगा ज्यादा मुनाफा

लाहौर के पुलिस प्रमुख गुलाम महमूद डोगर के नेतृत्व में गठित जेआईटी जांच में सामने आई जानकारी मीडिया से साझा करते हुए पंजाब के गृहमंत्री उमर सरफराज चीमा ने सोमवार को कहा कि खान पर बंदूक से किया गया हमला ‘‘संगठित और पूर्व सुनियोजित साजिश थी.’’ उन्होंने बताया कि जेआईटी जांच में पाया गया कि एक से अधिक हमलावर थे, जिन्होंने 70 वर्षीय खान को रैली में मारने की कोशिश की. चीमा ने बताया कि पुलिस ने मुख्य संदिग्ध मुहम्मद नवीद को गिरफ्तार कर लिया है और वह तीन जनवरी तक पूछताछ के लिए जेआईटी की हिरासत में है.

मंत्री का दावा: नवीद प्रशिक्षित था और घटनास्थल पर मौजूद था

मंत्री ने दावा किया कि नवीद ‘‘ प्रशिक्षित था और अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद था.’’ उन्होंने बताया कि नवीद पॉलीग्राफ जांच में असफल रहा. चीमा के मुताबिक नवीद ने पुलिस को बताया कि वह खान की तब हत्या करना चाहता था जब रैली में अजान के लिए तेज संगीत बजाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि नवीद का रिश्ते का भाई मुहम्मद वकास भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश के लिए तीन जनवरी तक जेआईटी की हिरासत में है. वकास ने तीन नवंबर को ट्वीट किया था, ‘‘ आज इमरान खान की रैली में कुछ बड़ा होने जा रहा है.’’

ये भी पढ़ें – SBI, Axis और ICICI बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए खुशखबरी, मार्च तक ये धांसू फीचर होगा लाइव

उल्लेखनीय है कि खान ने मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आतंरिक मंत्री राणा सन्नाउल्लाह और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के मेजर जनरल फैसल नसीर पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. पंजाब पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन खान के आरोप के बावजूद किसी व्यक्ति को नामजद नहीं किया था. खान इस समय स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और लाहौर के जमन पार्क स्थित अपने निवास में हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top