All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड की यूट्यूबर एक्ट्रेस रिया कुमारी की गोली मारकर हत्या

Youtuber and actress Riya Kumari shot dead: झारखंड से कोलकाता कार से जा रही यूट्यूबर एक्ट्रेस रिया कुमारी की पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले मेंझपटमारों ने गोली मारकर हत्या कर दी है

West Bengal, Jharkhand, Howrah district: झारखंड (Jharkhand) की यूट्यूबर एक्ट्रेस (Youtuber and actress) रिया कुमारी (Riya Kumari) की आज बुधवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा जिले (Howrah district) में झपटमारों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना उस समय हुई जब वह झारखंड से कोलकाता जा रही थी. यह जानकारी हावड़ा ग्रामीण की एसपी स्वाति भांगलिया ने दी है. उन्होंने कहा,सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. यह हत्या तब हुई जब यूट्यूबर और एक्ट्रेस रिया कुमारी अपने फिल्म निर्माता पति प्रकाश कुमार और बेटी के साथ कार से कोलकाता जा रही थीं.

ये भी पढ़ें –  Delhi School Winter Holiday: दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन का हुआ ऐलान, इस दिन से स्कूल रहेंगे बंद

हावड़ा जिले में आज बुधवार को सुबह झपटमारों ने झारखंड की यूट्यूबर एक्ट्रेस रिया कुमारी की लूटपाट की कोशिश को विफल रहने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया ने बताया कि यूट्यूबर और एक्ट्रेस रिया कुमारी अपने फिल्म निर्माता पति प्रकाश कुमार और अपनी दो साल की बेटी के साथ कार से राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से कोलकाता जा रही थीं.

एसपी स्वाति भांगलिया ने कहा, रिया कुमारी (जिन्हें झारखंड की एक अभिनेत्री और यूट्यूबर ईशा आलिया के नाम से भी जाना जाता है) को हावड़ा जिले में झपटमारों ने गोली मार दी थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

सुबह करीब छह बजे कुमार बागनान थाना क्षेत्र में महिषरेखा के पास शौच के लिए रुके. जल्द ही, तीन लोगों के एक गिरोह ने उन पर हमला कर दिया, जो उनका सामान लूटने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि जब उसकी पत्नी पति को बचाने के लिए दौड़ी, तो उन्होंने उसे गोली मार दी और तुरंत मौके से भाग गए.

ये भी पढ़ें – Sukesh Chandrasekhar Case: तिहाड़ में सुकेश चंद्रशेखर से 12.5 करोड़ की घूस लेने वाले IPS संदीप गोयल सस्‍पेंड, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

पुरुषों ने जाहिर तौर पर जोड़े से बंगाली में बात की, जो उन्हें समझ नहीं आई. पत्रकारों से बातचीत में पति प्रकाश कुमार ने दुश्मनी से इंकार नहीं किया लेकिन कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन पर हमला क्यों किया जा सकता है और उन्होंने हत्यारों को अपने जैसा पर्यटक मान लिया था.

प्रकाश कुमार अपनी पत्नी को वाहन तक ले गया और मदद की तलाश में लगभग 3 किमी चला गया. कुलगछिया-पिरताला में हाईवे किनारे कुछ लोगों को देखा तो उन्हें आपबीती सुनाई, पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कुमार को अपनी पत्नी को उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाने में मदद की, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है और पति से भी पूछताछ कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने पति से बात की है और चूंकि बेटी बहुत छोटी है, इसलिए हम उससे बाद में बात कर सकते हैं, क्योंकि हम उसे और परेशान नहीं करना चाहते. हम उन स्थानीय लोगों से भी बात करेंगे, जिनसे मदद के लिए आदमी ने संपर्क किया था.”
उन्होंने बताया कि उनकी कार को फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. (पीटीआई-भाषा )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top