All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Maharashtra Farmer : क्‍यों महाराष्‍ट्र के इस किसान ने खुद को जमीन के अंदर गाड़ लिया… जानें उसकी व्‍यथा

Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) जिले के मंठा तहसील के हेलस गांव में किसान के अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन का मामला सामने आया है. यहां के किसान (Farmer) सुनील जाधव ने सरकारी जमीन की मांग को लेकर खुद को जमीन के अंदर गाड़ लिया है. किसान (Farmer) का सिर्फ सिर बाहर निकला हुआ है. इसके अलावा पूरा शरीर जमीन के अंदर गड़ा हुआ है.

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) जिले में एक किसान के अजीबोगरीब प्रदर्शन का मामला सामने आया है. यहां एक किसान (Farmer) ने सरकारी जमीन न मिलने पर खुद को जमीन में गाड़ लिया. किसान ने अपने पूरे शरीर को जमीन के अंदर कर लिया. सिर्फ उसका सिर जमीन से बाहर है. किसान का कहना है कि जब तक प्रशासन जमीन नहीं देगा तब तक वो इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करेगा.

ये भी पढ़ेंMaharashtra में महापुरुषों का फिर अपमान! संभाजी महाराज के मुद्दे पर BJP और NCP आमने-सामने

पूरा मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद संभाग के जालना (Jalna) जिले के मंठा तहसील के खेलस गांव का है. यहां के सुनील जाधव नामक किसान ने खुद को जमीन के अंदर गाड़कर विरोध प्रदर्शन किया है. बताया गया कि सुनील की मां और उनकी मौसी को 2019 में कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत 1 हेक्टेयर 35 आर जमीन प्राप्त हुई थी, लेकिन जमीन पर अभी तक उन्हें कब्जा नहीं दिया गया है. सुनील 2019 से लगातार तहसील और संबंधित कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.

किसान ने बताई वेदना
सुनील जाधव के मुताबिक वो 2019 से लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें अभी तक कब्जा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है, जिसके कारण उन्हें विरोध प्रदर्शन का यह अजीब तरीका अपनाना पड़ा. सुनील ने कहा कि जब तक उन्हें उनकी जमीन का कब्जा नहीं दिया जाएगा तब तक को खुद को ऐसे ही गाड़ के रखेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले पर क्या करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top