All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Budget 2023: एजुकेशन सेक्टर को है बजट से काफी उम्मीदें, मोदी सरकार उठा सकती है बड़ा कदम

nirmala_sitharaman

Education Sector: इस बजट में अलग-अलग सेक्टर को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से नए ऐलान किए जाने की उम्मीदें हैं. वहीं इस बीच एजुकेशन सेक्टर को भी Budget 2023 से काफी उम्मीदें हैं. देश में जैसे-जैसे एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा, वैसे ही देश विकास की ओर ज्यादा तेजी से अग्रसर हो सकेगा.

Budget: देश में लोगों को बजट से काफी उम्मीदें है. केंद्र सरकार की ओर से अब कुछ ही हफ्तों में बजट 2023 संसद में पेश किया जाएगा. इस बजट में अलग-अलग सेक्टर को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से नए ऐलान किए जाने की उम्मीदें हैं. वहीं इस बीच एजुकेशन सेक्टर को भी Budget 2023 से काफी उम्मीदें हैं. देश में जैसे-जैसे एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा, वैसे ही देश विकास की ओर ज्यादा तेजी से अग्रसर हो सकेगा.

ये भी पढ़ें – Sakat Chauth 2023: सर्वार्थ सिद्धि समेत 3 शुभ योग में सकट चौथ, लाभ-उन्नति मुहूर्त में करें पूजा, जानें भद्रा का काट

एजुकेशन
वहीं बजट 2023 को लेकर Consortium for Technical Education (CTE) के डायरेक्टर K. A. Alagarsamy का कहना है कि भारत के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न संगठन, कॉर्पोरेट और सरकारी विभाग मौजूदा समर्थन और सुधार के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करके सहयोग कर रहे हैं.

एजुकेशन सेक्टर
K. A. Alagarsamy के मुताबिक, इन प्रयासों का उद्देश्य आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे संस्थानों के साथ-साथ राज्य के बढ़ते औद्योगिक क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का समर्थन करके बाजार को विश्व स्तरीय कौशल प्रदान करना है. आने वाले केंद्रीय बजट 2023 से इन प्रयासों का समर्थन करने के लिए कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा, विशेष रूप से Semi-Employed युवाओं के लिए वित्त पोषण को बढ़ावा देने की उम्मीद है.

बजट
AAFT Online के सह-संस्थापक अक्षय मारवाह का कहना है कि एजुकेशन और रचनात्मक एड-टेक प्लेटफार्मों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना एक तरह से सरकार रचनात्मक और कला उद्योग के विकास का समर्थन कर सकती है. आने वाले बजट में प्रोत्साहन और संसाधनों का प्रावधान उद्देश्य हासिल करने में सहायक होगा. 

ये भी पढ़ें – PM Kisan: योग्य होने के बाद भी अगर खाते में नहीं आते हैं ₹2000, यहां कर सकते हैं संपर्क

बजट 2023
अक्षय मारवाह का कहना है कि एड-टेक प्लेटफॉर्म जो ज्ञान साझा करने और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं, स्थानीय क्षमता निर्माण में मदद कर सकते हैं. इसके लिए सरकार से मिलने वाला समर्थन रचनात्मक कला क्षेत्रों में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगा. यह दृष्टिकोण रचनात्मकता और इनोवेशन के लिए एक समृद्ध इकोसिस्टम तैयार करेगा. साथ ही स्थानीय प्रतिभा को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने और उद्योग के विकास को चलाने में सक्षम करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top