All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar: पटना में दोहराने वाला था छपरा शराबकांड! पुलिस ने जहरीली शराब के बड़े ‘प्लांट’ का किया भंडाफोड़

sarab

Bihta Poisonous Liquor Factory: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के रामनगर में वाटर रिफिलिंग प्लांट के आड़ में स्प्रिट से बनाने वाली जहरीली शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. वाटर रिफिलिंग प्लांट में स्प्रिट से शराब बनाते हुए मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया.

बिहटा: पटना जिला के बिहटा में पटना जैसा शराब कांड (Chhapra Poisonous Liquor Case) होने से बच गया है. जी हां बिहटा के रामनगर में पानी फैक्ट्री के आड़ में कुछ ऐसे ही जहरीली शराब बनाई जा रही थी और इसे बनाने के लिए स्प्रिट का इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां के वाटर रिफिलिंग प्लांट में जहरीली शराब बनाने का यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था लेकिन छपरा कांड के बाद गिद्धनुमा निगाहें रखने वाली पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले प्लांट को खोज लिया. जहां मौके पर 2600 लीटर से ज्यादा स्प्रिट बरामद की गई और लगभग 9 लीटर शराब भी बरामद की गई.

ये भी पढ़ें –  नीतीश कुमार का दावा- देश की आजादी में RSS का नहीं था कोई योगदान, उनके पिता ने लड़ी थी लड़ाई

इस स्प्रिट की थोड़ी सी मात्रा ज्यादा हो जाए तो लोगों की जान ले लेती है. और यही जानलेवा खेल बिहटा थाना क्षेत्र के लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर रामनगर गांव के पास अनमोल पेट इंटरप्राइजेज नाम से वाटर प्लांट में चल रहा था जिसकी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद दानापुर एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में रविवार की शाम को छापेमारी कर दी गयी और छापेमारी के बाद पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में स्प्रिट अवैध शराब बनाने वाली रैपर और बोतलें और बोतलों के ढक्कन बरामद किए हैं. यहां पर ड्रामों में भर-भर कर स्प्रिट रखा गया था और पानी की बोतलों में भी स्प्रिट रखा हुआ था.

जब छापेमारी की  तो यहां भारी संख्या में बोतले बरामद की गई है बोतलों पर विदेशी शराब का लेवल लगाने के लिए रैपर बरामद किए गए और 2640 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. जिससे शराब बनाए जाने का काम किया जा रहा था. हालांकि, जब पुलिस ने  यहां छापेमारी की उससे पहले ही शराब बनाने वाले माफिया रफूचक्कर हो गए थे पुलिस ने यहां से एक महिला और एक पुरुष को पूंछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें – BSSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में बीएसएससी ने अभ्यर्थियों से मांगे सबूत, कहा- जांच के बाद रद्द होगी परीक्षा

पुलिस की छापेमारी से रामनगर गांव में भी हड़कंप मच गया गांव के लोग भी इस बात से अचंभित थे कि वाटर रिपीलिंग प्लांट जिसे वह लोग समझ रहे थे उसमें काफी दिनों से शराब बन रहा था और यह जानकारी पुलिस की छापेमारी के बाद हमें भी प्राप्त हुई है इसके पहले शराब बनाने वाले माफियाओं ने इसकी भनक गांव वालो को भी नहीं लगने दी और अब पुलिस की छापेमारी के बाद सारा मामला खुलकर सामने आ गया है तब  हमें पता चला कि यहां पानी रिफिलिंग प्लांट में शराब बनाई जा रही थी.

इसकी जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर में जब छापेमारी की गई तो यहां अनमोल पेट इंटरप्राइजेज नाम से चलाए जा रहे वाटर रिफिलिंग प्लांट में स्प्रिट से शराब बनाते हुए मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया यहां पर लगभग 2600 लीटर से ज्यादा  स्प्रिट बरामद किए गए और लगभग 9 लीटर शराब भी बरामद की गई. साथ ही हजारों बोतलों की ठेपियां और बोतलें भी बरामद की गई. शराब बनाने के लिए लेवल लगाने वाली विदेशी शराब के रैपर भी बरामद किए गए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top