All for Joomla All for Webmasters
टेक

Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar बिल्कुल Free! Airtel यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले

अगर आप एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक हैं तो आपके लिए शानदार खबर है.  एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान्स में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को फ्री में देता है. एक प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar बिल्कुल Free मिलता है.

ये भी पढ़ेंAmazon Upcoming Sale 2023: ये है अमेज़न सेल का शॉपिंग कलेंडर, तो बना लें शॉपिंग की लिस्ट

अगर आप एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक हैं तो आपके लिए शानदार खबर है. सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. आप 649 रुपये प्रति महीने वाले नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान को सिर्फ 150 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. यानी आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी. एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान्स में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को फ्री में देता है. इसके लिए दो पोस्टपेड प्लान ऐसे हैं, जिनके साथ नेटफ्लिक्स का प्लान फ्री में मिलता है, लेकिन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको सिर्फ 150 रुपये खर्च करने होंगे. आज हम आपको एयरटेल के ऐसे पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनके साथ नेटफ्लिक्स आता है.

Airtel 1499 Postpaid Plan

1499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान, एयरटेल का सबसे महंगा प्लान है. इस प्लान में 200GB का मंथली डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. इस प्लान में परिवार के चार सदस्यों को उ्री एड ऑन वॉयस कनेक्शन दिए जाते हैं और हर एड ऑन कनेक्शन को 200GB तक रोलओवर के साथ 30GB डेटा मिलता है. इसके अलावा प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो नेटफ्लिक्स का स्टेंडर्ड मंथली प्लान, 6 महीने के लिए Amazon Prime और साल भर के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. नेटफ्लिक्स प्रीमियम पाने के लिए ग्राहक को इस प्लान पर अतिरिक्त 150 रुपये का भुगतान करना होता है.

ये भी पढ़ें– OnePlus 11 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स! 51 मिनट में दिखाया जलवा; पहली सेल में गाड़े झंडे

Airtel 1199 Postpaid Plan

एयरटेल का 1199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान काफी शानदार है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा 150GB मंथली डेटा मिला है, उसके साथ 3 फ्री एड ऑन वॉयस कनेक्शन मिलते हैं. हर कनेक्शन को 200GB तक रोलओवर के साथ 30GB डेटा मिलता है. प्लान में एक महीने के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और 1 साल के लिए डिजनी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान में ग्राहक नेटफ्लिक्स प्रीमियम का प्लान लेने के लिए 450 रुपये प्रति माह का भुगतान करके नेटफ्लिक्स मानक में अपग्रेड कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top