All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

टेंपो पर सवार थे 38 लोग, गर्भवती महिलाएं और बच्चे भी थे, खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा

Mahabaleshwar Accident: यह घटना आज सुबह महाबलेश्वर जिला के मुकदेव गांव में घटी है. सभी घायलों का मुकदेव के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. टेंपो में बुलढाणा और अकोला जिले के मजदूर काम करने के लिए जा रहे थे. गांव के पास खड़ी ढलान पर ही एक्सीडेंट हुआ. प्रारंभिक जानकारी में यही पता चला कि टेंपो में कुल 38 मजदूर सवार थे. इसके बाद महिलाओं और बच्चों के होने की बात भी सामने आई है.

ये भी पढ़ेंUP के इस जिले में रहस्यमयी बुखार का कहर, 10 दिनों में 6 बच्चों की मौत

मुंबई. महाराष्ट्र के महाबलेश्वर (Mahabaleshwar) में बड़ा हादसा हो गया है. 38 मजदूरों को लेकर जा रही एक टेंपो खाई में गिर गई. मिली जानकारी के अनुसार, टेंपो में बच्चे और 2 गर्भवती महिलाएं भी मौजूद थीं, जो इस हादसे की शिकार हो गई. पास में ही ट्रेकिंग के लिए जा रहे लोगों ने ही पीड़ितों की मदद की और बताया कि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना आज सुबह महाबलेश्वर जिला के मुकदेव गांव (Mukdev Village) में घटी है. सभी घायलों का मुकदेव के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. टेंपो में बुलढाणा और अकोला जिले के मजदूर काम करने के लिए जा रहे थे. गांव के पास खड़ी ढलान पर ही एक्सीडेंट हुआ. प्रारंभिक जानकारी में यही पता चला कि टेंपो में कुल 38 मजदूर सवार थे. इसके बाद महिलाओं और बच्चों के होने की बात भी सामने आई.

ये भी पढ़ेंउत्‍तराखंड में प्रलय की आहट! अब नैनीताल में मंडराया जोशीमठ जैसा खतरा, डर के साए में हजारों की आबादी

घायलों में से कुछ को तलदेव और कुछ को महाबलेश्वर ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, और इस हादसे में  गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को सतारा के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह हादसा कैसे हुआ?

इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ओवरलोडिंग की वजह से यह हादसा हुआ है. साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि ये मजदूर काम की तलाश में गए थे या ठेकेदार इन्हें ले जा रहे थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top