All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

HDFC Bank ने पेश किए Q3 के नतीजे, मुनाफे में हुई 18.5% की बढ़ोत्तरी, NII 25% उछला

HDFC

HDFC Bank Q3 Results: देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 Results) में उसका एकल शुद्ध लाभ 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा.

नई दिल्ली. देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3 Results) में उसका एकल शुद्ध लाभ 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,342.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651.60 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें‘क्रिप्टो’ जुआ के अलावा कुछ नहीं है, इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगे: आरबीआई गवर्नर

बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 30 दिसंबर, 2022 तक सकल अग्रिमों के मुकाबले 1.23 प्रतिशत पर स्थिर थी. शुद्ध एनपीए 0.33 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2021 के अंत में 0.37 प्रतिशत था.

इसी तरह 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय प्रावधान और आकस्मिकताएं 2,806.4 करोड़ रुपये थीं. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,994 करोड़ रुपये था. बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गई.

बैंक किसानों को पहुंचाएगा वित्तीय सहायता
दिसंबर 2022 में एचडीएफसी बैंक ने दक्षिण के तीन राज्यों में कृषक समुदाय को समर्थन के लिए एकीकृत पूर्ण-स्टैक कृषि प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता कंपनी लॉरेंसडेल एग्रो प्रोसेसिंग इंडिया (लीफ) के साथ साझेदारी की है. कंपनी के साथ किए गए समझौते के तहत बैंक- किसानों, कृषि-उत्पादकों और अन्य ग्रामीण समुदायों को अपनी विशेष सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करेगा.

ये भी पढ़ें–  LIC की इस पॉलिसी में 58 रुपये लगाकर जुटाएं लाखों का फंड, हर कोई नहीं कर सकता निवेश, जानें खासियत

सहमति पत्र (एमओयू) के बाद, एचडीएफसी बैंक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में ‘लीफ’ के तहत आने वाले परिचालन क्षेत्रों में लीफ किसान नेटवर्क के साथ काम करेगा. एक बयान में कहा गया है कि किसानों तक वित्तीय पहुंच और समावेशिता तथा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) पारिस्थितिकी तंत्र के दायरे का विस्तार करने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

4 लाख किसानों को होगा फायदा
इस समझौते से तीनों राज्यों के चार लाख किसानों को फायदा होगा. इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और ग्रामीण बैंकिंग प्रमुख अनिल भवनानी ने ‘लीफ’ के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारही (सीईओ) पी विजयराघवन के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top