All for Joomla All for Webmasters
समाचार

No Customs Duty on Covid-19 Vaccines: कोविड-19 वैक्सीन पर 31 मार्च तक कस्टम ड्यूटी माफ, कम कीमत में मिलेंगे टीके

No Customs Duty : इससे पहले सरकार की ओर से कोविड-19 वैक्सीन पर कस्टम ड्यूटी में छूट जून 2022 तक दी गई थी.

Covid-19 Vaccines Exempt from Customs Duty till March 31, 2023 : दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वायरस के नए वैरिएंट की चिंता के बीच केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है. सरकार ने कोविड-19 वायरस के खिलाफ दिए जाने वाले वैक्सीन पर सीमा शुल्क यानी कस्टम ड्यूटी में छूट देने की घोषणा की है. कोविड-19 वैक्सीन पर कस्टम ड्यूटी में छूट 31 मार्च, 2023 तक रहेगी. इसी शुक्रवार 13 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन में सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (CBIC) ने कहा है कि कस्टम ड्यूटी में छूट शनिवार 14 जनवरी से लागू होगी और 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगी. CBIC बोर्ड ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस फैसले को जनहित में जरूरी बताया है. कस्टम ड्यूटी माफी से वैक्सीन की कम दाम पर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें– पाकिस्तानी अखबार ने की पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ, कहा- वैश्विक मंच पर भारत का कद बढ़ा

no custom duty

सरकार ने इतने कोविड-19 वैक्सीन को दी है मंजूरी

सरकार के इस कदम से विदेश से अपने देश आने वाली इंपोर्टेड कोविड-19 वैक्सीन की कीमते कम होने की उम्मीद है. कस्टम ड्यूटी में छूट के एलान के बाद कोविशिल्ड वैक्सीन तैयार करने वाली देश की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को राहत मिल सकेगी. सीरम इंस्टीट्यूट का प्लांट देश के एक खास इकोनॉमिक जोन पुणे में स्थित है. बता दें कि भारत में कुल 12 कोविड 19 वैक्सीन के इस्तेमाल करने की अनुमति है. जिनमें दो भारतीय वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन भी शामिल है. रुस की वैक्सीन स्पूतनिक (Sputnik) को भी देश में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी जा चुकी है. इसके अलावा दूसरे वैक्सीन भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– दुनिया में पहले मुर्गी आई या अंडा? सबूत के साथ मिल गया सही जवाब, क्या आपको था पता

2.2 बिलियन से अधिक लगाए जा चुके हैं कोविड-19 वैक्सीन के खुराक

दुनिया के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार कोविड-19 के खिलाफ उपलब्ध वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों से प्रीकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज भी लगवाने की अपील कर रही है. हाल ही में सरकार ने नाक से दी जाने वाली भारत बॉयोटेक की नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर देने की अनुमति भी दी है. वैक्सीन की बुकिंग कराने वाले रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म को-विन (Co-Win) वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा समय में देश में 2 अरब 20 करोड़ (2.2 बिलियन) से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top