सर्द हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. आईएमडी के अनुसार, गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ से कुछ राहत मिलने तक मौसम और भी ठंडा होने वाला है.
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. वहीं, पंजाब का फरीदकोट माइनस एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
दिल्ली में जारी ऑरेन्ज अलर्ट
ये भी पढ़ें–Luxury Life On River: 3200 Km की नदी यात्रा करेगा मेड इन इंडिया गंगा विलास क्रूज, जानिये खासियत
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में सोमवार से छह दिनों का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पहले तीन दिन शीतलहर और अगले तीन दिन घने कोहरे का. साथ ही, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रही.
शीतलहर के चलते राष्ट्रीय राजधानी के जाफरपुर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 3.8 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 3 डिग्री सेल्सियस और रिज में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तापमान में देखी गई गिरावट
ये भी पढ़ें– एक ही प्रोडक्ट के लिए औरतें चुका रही हैं पुरुषों से ज्यादा कीमत, यहां किया गया Pink Tax बैन
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 4-7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम ब्यूरो ने कहा कि 17-18 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है और राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– Gold rate today: नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सोना, इंटरनेशनल मार्केट में 1900 डॉलर के पार, क्या 57000 होगा गोल्ड?
16 से 18 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की भी संभावना बताई जा रही है.