All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

OMG! मथुरा निवासियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को खून से लिखा पत्र, आखिर क्या है वजह?

दरअसल मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का प्रस्ताव है और स्थानीय लोग इसके खिलाफ हैं. विरोध ने लोगों ने पीएम और सीएम को खून से पत्र लिखा है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के प्रस्तावित विकास के खिलाफ विरोध तेज होने के बाद, स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से लिखे पत्र भेजे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रस्तावित विकास अनावश्यक है और यह उनके पुश्तैनी घरों को नष्ट कर देगा और उनकी आजीविका को प्रभावित करेगा.

ये भी पढ़ें–  Health Survey: वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज योजना का असर, यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं हुई ‘बेहतर’

इसके अलावा निर्माण होने से क्षेत्र का विरासत मूल्य खत्म हो जाएगा. प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए 300 से अधिक दुकानों और घरों को तोड़ा जाना है. बांके बिहारी बाजार संघ के अध्यक्ष अमित गौतम ने मंगलवार को कहा कि गलियारे के प्रस्तावित विकास के विरोध में सोमवार को मंदिर के आसपास के क्षेत्र में संचालित 300 से अधिक दुकानें बंद रहीं.

उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने खून से प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि विकास की त्रुटिपूर्ण योजना के नाम पर क्षेत्र को बर्बाद नहीं होने दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार योजना वापस नहीं लेती है तो विरोध तेज होगा.

उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए आठ सदस्यीय समिति ने इस महीने की शुरूआत में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर एक सर्वेक्षण पूरा किया था. (एजेंसी इनपुट्स)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top