All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सेविंग का जबरदस्त फॉर्मूला 50:30:20! सैलरी पर करें अप्लाई, होगी लाखों की बचत

saving_pexels

महंगाई की वजह से आज के समय में आम लोगों के लिए बचत करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में आप 50:30:20 के फॉर्मूले के सहारे अपने भविष्य के लिए सेविंग कर सकते हैं. इस तरह आप अपनी सैलरी के हिसाब से लाखों रुपये की बचत सालाना कर सकते हैं.

बढ़ती महंगाई (Inflation) ने लोगों के बजट को बिगाड़ दिया है. ऐसे में लोगों के लिए सेविंग (Saving) करना मुश्किल होता जा रहा है. इस वजह वे आर्थिक रूप से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. बढ़ती महंगाई से मध्यवर्गीय परिवार तो बेहद लाचार है, उनकी समस्या है कि अब क्या खाएं और क्या बचाएं? तो इस महंगाई के इस दौर में हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप आसानी से सेविंग कर पाएंगे. इस फॉर्मूले को 50:30:20 के नाम से जाना जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो आमदनी को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है.

ये भी पढ़ेंमैं भी मिडिल क्लास से हूं, दबाव समझती हूं…’, बजट में मिलेगा मिडिल क्लास को तोहफा?

सैलरी पर अप्लाई करें ये फॉर्मूला

अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपके खाते में जितनी सैलरी क्रेडिट होती है. उसपर 50:30:20 के फॉर्मूले को अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अगर आप कारोबारी हैं तो महीने की पूरी आमदनी पर इस फॉर्मूले को लगाकर आप सभी खर्चों के बावजूद अपनी सेविंग के लिए पैसा बचा सकते हैं. तो चलिए इस फॉर्मूले के गुणा-गणित को समझ लेते हैं.

50 फीसदी हिस्से से करें ये काम

मान लीजिए कि आपकी सैलरी 40,000 रुपये महीना है और आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे पैसे बचाएं? सबसे पहले 50:30:20 फॉर्मूले को समझते हैं. 50%+30%+20%. यानी अपनी कमाई को तीन हिस्सों में बांटने की जरूरत है. पहला 50 फीसदी हिस्सा जरूरी कामों पर खर्च करें, इसमें खाना, पीना, रहना और शिक्षा. यहां रहने का मतलब है, अगर आप किराये पर रहते हैं तो फिर हर महीने का किराया या फिर होम लोन ले रखा है तो उसकी EMI के खर्च को इस 50 फीसदी में शामिल कर सकते हैं. कुल मिलाकर आपकी जितनी महीने की कमाई है उसका आधा हिस्सा इन कामों के लिए निकाल दें. यानी 20 हजार रुपये.

30 फीसदी खर्च यहां करें

फॉर्मूले के तहत आमदनी का 30 फीसदी हिस्सा, उन चीजों पर खर्च करें जो आपकी इच्छाओं से जुड़ी हैं. इसमें आप बाहर घूमना, मूवी देखना, बाहर खाना, गैजेट्स, कपड़े, कार, बाइक और इलाज के खर्चें रख सकते हैं. लाइफस्टाइल से जुड़े खर्चे आप इस मद से कर सकते हैं. नियम के मुताबिक 40 हजार रुपये महीने कमाने वाले को अधिकतम 12 हजार रुपये इन चीजों पर खर्च करने की सलाह होगी. 50:30:20 फॉर्मूला कहता है कि बाकी बचा 20 फीसदी हिस्से को बचाएं. फिर इसे सही जगह पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें– Income Tax : क्रेडिट कार्ड से कितना खर्च करें कि इनकम टैक्‍स की न पड़े नजर, आयकर विभाग ने खुद किया खुलासा

20 फीसदी का करें निवेश

यानी बाकी 8 हजार रुपये को निवेश करें. इसके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने SIP और बॉन्ड (Bond) में लगा सकते हैं. इस तरह आप एक साल में करीब एक लाख रुपये की सेविंग कर पाएंगे. अगर शुरुआत में 20 फीसदी राशि बचाने में दिक्कत हो रही है, तो एक लिस्ट बनाएं क्या चीजें आपकी जरूरत के लिए है, क्या फिजूलखर्ची है. फिजूलखर्ची पर तुरंत रोक लगा दें. जैसे- अगर आपको महीने में 4 दिन बाहर खाने की आदत है, तो उसे फिलहाल महीने में दो बार कर दें. महंगे कपड़े खरीदने से परहेज करें. साथ ही क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के इस्तेमाल पर कंट्रोल करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top