All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

मारुति की कार चलाते हैं तो हो जाएं सावधान! 17,000 से ज्यादा गाड़ियों में आई बड़ी खराबी, मुफ्त में ठीक कर रही कंपनी

Maruti Suzuki 6 मॉडल Alto K10, S-Presso, Eeco, Brezza, Baleno और Grand Vitara की 17,362 यूनिट्स को वापस बुला रही है. इन सभी मॉडलों को 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनाया गया था.

नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि वह अपने 6  मॉडल Alto K10, S-Presso, Eeco, Brezza, Baleno और Grand Vitara की 17,362 यूनिट्स को वापस बुला रही है. कंपनी की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है. बताया गया है कि इन मॉडलों में एयरबैग से जुड़ी खराबी हो सकती है. रिकॉल के जरिए इस खराबी को ठीक किया जाएगा. इन सभी मॉडलों को 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनाया गया था.

ये भी पढ़ें Maruti Suzuki ने 17,362 कारें बुलाईं वापस, ये खराबी करेगी दूर, क्या आपकी भी कार इस तारीख के बीच की है बनी?

मारुति सुजुकी ने आगे बताया कि रिकॉल की जा रही कारों को कंपनी के सर्विस सेंटरों पर चेक किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर खराब एयरबैग कंट्रोलर हिस्से हो बदल दिया जाएगा. ऐसी संभावना है कि इस खराबी की वजह से दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर अपना काम करने में फेल हो सकते हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक वाहन न चलाएं या इसका उपयोग न करें. प्रभावित वाहन मालिकों को तत्काल ध्यान देने के लिए मारुति सुजुकी डीलरशिप से मैसेज मिलेगा.

कंपनी ने बढ़ाई कारों की कीमत
इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में लगभग 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अप्रैल 2022 के बाद चालू वित्तीय वर्ष में यह दूसरी बार है, जब कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी की है. पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने कहा था कि वह बढ़ती लागत के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी और सख्त उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए प्रावधान करेगी, जो अप्रैल 2023 से लागू होगा.

ये भी पढ़ें– Jimny लॉन्च से पहले ही Maruti पर पैसों की बारिश! इतनी बुकिंग मिली कि बढ़ाने पड़े दाम

3.39 लाख रुपये से शुरू होती मारुति की कारें
मारुति सुजुकी देश में एंट्री-लेवल की छोटी कार ऑल्टो से लेकर एसयूवी ग्रैंड विटारा तक कई तरह के वाहन बेचती है, जिनकी कीमत 3.39 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है. मारुति ने हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान ऑफ रोडर एसयूवी जिम्नी और एक छोटी एसयूवी फ्रॉन्क्स को भी लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी दोनों कारों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली जिम्नी को तो एक सप्ताह के भीतर 5 हजार से ज्यादा बुकिंग भी मिल चुकी हैं, वहीं एसयूवी फ्रॉन्क्स को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top