All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Kisan Aandolan: लोकसभा चुनाव से पहले बड़े आंदोलन की तैयारी, 20 मार्च को दिल्ली में महापंचायत का ऐलान

Muzaffarnagar Kisan Protest: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित राजकीय इंटर कॉलिज के मैदान में गन्ने का दाम, गन्ने का भुगतान, बिजली की समस्या, छुट्टा पशु, भूमिअधिग्रहण जैसी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का पिछले 13 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था. इस धरने पर शुक्रवार को बीकेयू द्वारा एक महापंचायत का आयोजन भी किया गया. इस महापंचायत में आसपास के जनपद से जहां बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया तो वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के कुछ प्रमुख लीडर भी इस महापंचायत में पहुंचे.

ये भी पढ़ें Adani Hindeburg: अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मसला, SC ने पूछा- भविष्य में निवेशकों के हितों को कैसे सुरक्षित रखा जाए

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित राजकीय इंटर कॉलिज के मैदान में गन्ने का दाम, गन्ने का भुगतान, बिजली की समस्या, छुट्टा पशु, भूमिअधिग्रहण जैसी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का पिछले 13 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था. इस धरने पर शुक्रवार को बीकेयू द्वारा एक महापंचायत का आयोजन भी किया गया. इस महापंचायत में आसपास के जनपद से जहां बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया तो वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के कुछ प्रमुख लीडर भी इस महापंचायत में पहुंचे.

बता दें कि इस महापंचायत को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपना समर्थन दिया था, जिसके चलते दोनों ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी यहां पर मौजूद रहे. महापंचायत के दौरान मंच से राकेश टिकैत द्वारा ये ऐलान किया गया कि 20 मार्च को दिल्ली में संसद भवन के आसपास एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी किसान तैयार रहें. इस महापंचायत के दौरान खुद एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए उनकी सभी मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया. जिसके बाद राकेश टिकैत के द्वारा मंच से ऐलान करते हुए पिछले 13 दिनों से चल रहे इस धरने को समाप्त करा दिया गया.

ये भी पढ़ेंहाई-टेक वेटिंग लाउंज, फ्री वाई-फाई, बेहतर कनेक्टिविटी, अमृत भारत योजना में कितना बदल जाएगा 1275 स्टेशनों का हुलिया

20 मार्च को दिल्ली में महापंचायत
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि हम सरकार के कहने से आए हैं. उन्होंने कहा कि बिजली मीटर का बड़ा मुद्दा है. जबरदस्ती किसी किसान का मीटर नहीं लगेगा. जो लगवाना चाहता है वह लगवा ले. जो 13 दिनों से धरना चल रहा था आज उसका समापन हो गया है. 20 मार्च के लिए किसान अपनी तैयारी करें और अपने आंदोलन को मजबूत रखें. अपने ट्रैक्टर को मजबूत रखें। 20 तारीख को दिल्ली में पार्लियामेंट के पास पंचायत रहेगी. जगह बता दी जाएगी. 2024 में पूरे देश में परेड मार्च पूरी मजबूती से निकालेंगे. 26 जनवरी 2024 साइलेंट जमीन छीनने का प्रोग्राम है। कर्जा देखकर जमीन छीनने का प्रोग्राम है. इसके लिए जागरूक करेंगे. सभी किसानों को हमने कहा है कि जो भी लोग हैं, वह इसमें आवाज उठाएं. विपक्ष के लोग भी हैं. सत्ता पक्ष भी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top