All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

स्मॉल फाइनेंस बैंक FD पर दे रहे जबरदस्त रिटर्न, पोस्ट ऑफिस और ट्रेडिशनल बैंकों से मिलता है ज्यादा फायदा, पैसा भी सुरक्षित!

MONEY

कई स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट पर पोस्ट ऑफिस और ट्रेडिशनल बैंकों से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं. कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9 फीसदी और इससे अधिक रिटर्न की भी पेशकश कर रहे हैं.

नई दिल्ली. बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खुलवाने वाला हर ग्राहक चाहता है कि उसे अपनी जमा पूंजी पर ज्यादा ब्याज मिले. हर आदमी यह जानने की कोशिश करता है कि देश में कौन-सा ऐसा बैंक है जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज (Highest Interest Rate on FD) देता है.

आम आदमी डाक घरों की सेविंग योजनाओं को सबसे सुरक्षित और बेहतर निवेश मानता है. लेकिन बैंकों की कई एफडी योजनाओं में तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स से भी बढ़िया ब्याज मिल रहा है. वहीं कई स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट पर पोस्ट ऑफिस और ट्रेडिशनल बैंकों से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं. कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9 फीसदी और इससे अधिक रिटर्न की भी पेशकश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card: बदल गया मोबाइल नंबर तो हो सकती है दिक्कत, आधार से जुड़ा ये काम तुरंत निपटा लें

बैंक में जमा पैसों के लिए 5 लाख का बीमा कवर
अब सवाल उठता है कि क्या स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है? बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. अब डीआईसीजीसी (DICGC) के तहत इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है. डीआईसीजीसी के गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक के लाइसेंस रद्द की तारीख या मर्जर या पुनर्निर्माण के दिन बैंक में प्रत्येक जमाकर्ता को उसके पास मूलधन और ब्याज की राशि के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये तक का बीमा किया जाता है. इसका मतलब यह है कि एक ही बैंक में आपके सभी अकाउंट्स को मिलाकर कितना ही पैसा जमा क्यों न हो, आपको केवल 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा.

ये भी पढ़ें– IDBI Bank FD Rates: IDBI बैंक 700 दिनों की अवधि के लिए एफडी दरों में किया संशोधन, बढ़ी हुई दरें आज से ही प्रभावी

इन अकाउंट्स पर मिलते हैं DICGC बीमा कवर
डीआईसीजीसी द्वारा दिया जाने वाला बीमा कवर सेविंग अकाउंट्स, एफडी, करंट अकाउंट्स, आरडी आदि जैसे डिपॉजिट पर काम करता है. डीआईसीजीसी की डिपॉजिट इंश्योरेंस एलएबी, पीबी, एसएफबी, आरआरबी और सहकारी बैंकों सहित सभी बीमाकृत कामर्शियल बैंकों को कवर करता है. अगर आपका पैसा किसी बैंक में जमा है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि यह  डिपॉजिट इंश्योरेंस के लिए रजिस्टर्ड  है या नहीं…

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top