All for Joomla All for Webmasters
खेल

चेतन शर्मा ने चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा, कोहली को बताया था झूठा

Chetan Sharma Resigned: भारतीय चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दिनों यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर एक स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय खिलाड़ियों से लेकर विराट कोहली और सौरव गांगुली के रिश्तों पर विवादास्पद बात कही थी. इसके बाद से उन पर इस्तीफे का दबाव था.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएगा ये भारतीय खिलाड़ी! मायूस होकर करनी पड़ेगी बेंच गर्म

नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से (Chetan Sharma Resigned) इस्तीफा दे दिया है. पिछले दिनों वे एक स्टिंग ऑरेशन में दिए बयान के बाद विवाद में आ गए थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों पर आराेप लगाते हुए कहा था कि वे चोट को छुपाने के लिए इंजेक्शन का सहारा लेते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को झूठा बताया था. इसके बाद से ही उन पर इस्तीफा देना का दबाव था. उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया है. वे दूसरी बार चीफ सेलेक्टर बने थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चेतन शर्मा ने बोर्ड सचिव जय शाह को इस्तीफा भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था, तब भी चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर थे. इसके बाद फिर से उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी. लेकिन इस बार उन्हें विवाद के कारण कुर्सी गंवानी पड़ी.

ये भी पढ़ें– PAKw Vs IREw Women T20 WC 2023: मुनीबा अली के तूफानी शतक में उड़ा आयरलैंड, 70 रन से जीता पाकिस्तान

कोहली को दी गई थी जानकारी
चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा था कि विराट कोहली को लगता था कि उनकी कप्‍तानी बीसीसीआई अध्‍यक्ष गांगुली की वजह से गई. जब उन्हें यह बात बताई गई थी तो वहां 9 और सदस्‍य थे. तब सौरव गांगुली ने उनसे कहा था कि कप्‍तानी छोड़ने से पहले सोच लो. उन्‍होंने इस बात पर ध्‍यान नहीं दिया था. बाद में उन्होंने इस बात को लेकर मीडिया में झूठ बोला था.

ये भी पढ़ें– स्टिंग विवाद में फंसे मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के खिलाफ होगी कार्रवाई, BCCI सचिव जय शाह लेंगे एक्शन

लेते हैं इंजेक्शन
वनडे वर्ल्ड कप हैट्रिक ले चुके पूर्व भारतीय तेज गेंदाज चेतन शर्मा ने कहा था कि खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्‍शन लेकर खुद को 100 प्रतिशत फिट साबित करते हैं. हालांकि इसमें पेन किलर नहीं होता. इस कारण वे डोप से बच जाते हैं. उन्होंने दावा किया था कि बड़े क्रिकेटर्स के पास बीसीसीआई के अलावा अपने खुद के डॉक्‍टर भी हैं. ये डॉक्‍टर्स ऐसा करने में उन्हें मदद करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top