All for Joomla All for Webmasters
खेल

PAKw Vs IREw Women T20 WC 2023: मुनीबा अली के तूफानी शतक में उड़ा आयरलैंड, 70 रन से जीता पाकिस्तान

PAKw vs IREw Women T20 WC 2023: बुधवार को ग्रुप B के दूसरे मैच में पाकिस्तान की मुनीबा अली ने 68 बॉल में 102 रन ठोककर आयरलैंड को 166 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में आयरिश टीम सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई.

ये भी पढ़ें स्टिंग विवाद में फंसे मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के खिलाफ होगी कार्रवाई, BCCI सचिव जय शाह लेंगे एक्शन

PAKw vs IREw Women T20 World Cup 2023: महिला वर्ल्ड कप (Women World Cup ) में पाकिस्तान ने आयरलैंड (PAKw vs IREw) को 70 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. बुधवार को खेले गए दिन के दूसरे मैच में पाकिस्तान की ओपनिंग बल्लेबाज मुनीबा अली (Muneeba Ali) ने मैच की शुरुआत से ही आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरू कर दी. उन्होंने 68 बॉल में 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में यह उनका पहला शतक था.

20 ओवर के मैच में मनीबा को दूसरे छोर से सिर्फ निदा डार (33) का ही सही साथ मिल पाया. बाकी के आउट होने वाले 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. टी20 क्रिकेट में यह उनका पहला शतक था. 20 ओवर के मैच में मनीबा को दूसरे छोर से सिर्फ निदा डार (33) का ही सही साथ मिल पाया. बाकी के आउट होने वाले 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

ये भी पढ़ें WPL Auction 2023: मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर सहित इन खिलाड़ियों पर फेंका दांव, चेक करें लिस्ट

आयरलैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. लेकिन मुनीबा के इरादे देखकर जल्दी ही उसे अहसास हो गया कि यह फैसला उसके हक में नहीं जा रहा. पावरप्ले में पाकिस्तान ने 45 रन बना लिए थे, जिसमें मुनीबा का योगदान 22 बॉल में 34 रनों का था. इसके बाद से उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया. पाकिस्तान ने 55 रन तक पहुंचने में भले 2 विकेट गंवा दिए थे.

इसके बाद मुनीबा ने निदा डार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान का स्कोर 150 पहुंचा दिया. मुनीबा ने 68 बॉल पर 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए. उनके शतक की बदौलत पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 165 रन बनाए.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को मिल गई लाइफलाइन! दिल्ली टेस्ट में नहीं होगी धाकड़ बैटर की वापसी

166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. नशरा संधू ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए. उनके अलावा निदा डार और सादिया इकबाल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि फातिमा सना और तूबा हसन ने भी 1-1 विकेट अपने खाते में डाला.

आयरलैंड की पूरी टीम 16.3 ओवर में सिमट गई. इस जीत के बाद ग्रुप बी में पाकिस्तान भारत और आयरलैंड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बरकरार हैं. इससे पहले उसे भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top