All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

हिमाचलः पिता चलाते हैं दुकान, बेटा विकास बनेगा जज, लॉ एंट्रेस में भी देश भर में किया था टॉप

Bilaspur Vikas Thakur Passed MP Judicial Exam: विकास ठाकुर के पिता नंदलाल ठाकुर कल्लर में ही दुकान करते हैं जबकि माता बिंद्रा ठाकुर गृहिणी हैं. विकास ठाकुर के बड़े भाई विशाल ठाकुर ने भी एलएलबी की है. विकास ठाकुर ने वर्ष 2021 में पंजाब यूनिवर्सिटी में एलएलएम एंट्रेस टेस्ट में देश में पहला स्थान हासिल किया था.

ये भी पढ़ें– मैच्योरिटी से पहले NPS से कैसे निकालें पैसा? लागू हो चुका है नया नियम, जान लें प्रोसेस

बिलासपुर. छोटी सी उम्र में विकास ने बड़ा मकाम हासिल किया है. दुकान चलाने वाले पिता का बेटा अब जज बनेगी. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के कल्लर गाँव के 23 वर्षीय विकास ठाकुर ने मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा पास की है. उन्होंने यह परीक्षा वर्ष 2021 में दी थी. सबसे कम उम्र में विकास ठाकुर यह परीक्षा पास की है. बेटे की उपलब्धि पर परिजनों ने खुशी जताई है.

जानकारी के अनुसार, कुल्लर गांव के विकास ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल से हुई है. यहां पर वह आठवीं तक पढ़े हैं. इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने मिनर्वा स्कूल घुमारवीं से की. विकास ठाकुर ने लॉ आनर्स की पढ़ाई यूआईएलस (पंजाब यूनिवर्सिटी) चंडीगढ़ से की. वहीं, इसके बाद विकास ने एलएलएम की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की.

ये भी पढ़ें– SBI के करोड़ों ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, 17 मार्च से बैंक करने जा रहा ये बदलाव, खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये

विकास ठाकुर के पिता नंदलाल ठाकुर कल्लर में ही दुकान करते हैं जबकि माता बिंद्रा ठाकुर गृहिणी हैं. विकास ठाकुर के बड़े भाई  विशाल ठाकुर ने भी एलएलबी की है. विकास ठाकुर ने वर्ष 2021 में पंजाब यूनिवर्सिटी में एलएलएम एंट्रेस टेस्ट में देश में पहला स्थान हासिल किया था.

ये भी पढ़ें– Delhi Railway Stations: दिल्ली में हैं 46 रेलवे स्टेशन, 13 का होगा कायाकल्प; अगले कुछ सालों में स्टेशनों की बदल जाएगी तस्वीर

इसी वर्ष एआईएलईटी टेस्ट में 13वां स्थान हासिल किया था. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने बताया कि  उनका सिलेक्शन सिविल जज जूनियर डिविजन के लिए हुआ है. विकास के परिजनों ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने में होशियार था. उन्होंने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top