All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI के ग्राहक ध्यान दें! PAN अपडेट किए बिना क्या बंद हो जाएगा YONO अकाउंट, जानें क्या कहता है बैंक

sbi_yono

SBI Alert to Customers: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक मैसेज के तहत ये दावा किया जा रहा है कि अगर ग्राहक ने अपना PAN नंबर नहीं अपडेट किया तो SBI YONO खाता बंद हो जाएगा.

SBI Alert to Customers: अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का खाता है तो बैंक की ओर से एक जरूरी सूचना आपको जरूर पता होनी चाहिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक मैसेज के तहत ये दावा किया जा रहा है कि अगर ग्राहक ने अपना PAN नंबर नहीं अपडेट किया तो SBI YONO खाता बंद हो जाएगा. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए. बैंक ने इस तरह के पोस्ट को खारिज करते हुए कहा कि बैंक इस तरह के मैसेज किसी भी ग्राहक को नहीं भेजता. 

ये भी पढ़ेंSBI के करोड़ों ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, 17 मार्च से बैंक करने जा रहा ये बदलाव, खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट या मैसेज वायरल हो रहा है, जिसके तहत इस बात का दावा किया जा रहा है कि SBI अकाउंट होल्डर्स ने अगर अपने YONO खाते में पैन नंबर को अपडेट नहीं किया है तो YONO खाते को बंद कर दिया जाएगा. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

इसी के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है. पोस्ट में कहा जा रहा है कि लिंक पर क्लिक करते ही कुछ ही समय में अपने पैन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आ रहे हैं तो यहां पहले इस वायरल मैसेज की सच्चाई जान लेनी जरूरी है. 

क्या है वायरस मैसेज की सच्चाई?

सरकारी फैक्ट चेक संस्था PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज का जांच पड़ताल की. PIB Fact Check ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी कि ये एसबीआई के नाम से वायरल हो रहा है ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. 

ये भी पढ़ेंAadhaar Card: बड़ा अपडेट! 10 साल पहले बनाया था आधार कार्ड तो अब करना होगा ये काम, आपकी जेब से वसूल किए जाएंगे इतने रुपये

पोस्ट में बताया गया कि SBI कभी भी अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए योनो अकाउंट (YONO Account) को अपडेट करने के लिए लिंक नहीं भेजता है. अगर आपको इस तरह का कोई भी लिंक मिलता है तो इस पर क्लिक ना करें. ऐसा करने से आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. 

क्या है PIB फैक्ट चेक?

बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top