All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

भोपाल होगा हाई स्पीड ट्रेनों का जंक्शन; जानें MP को कब मिलेगी Vande Bharat

Vande Bharat Express

भोपाल. देश की सबसे तेज ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस अब मध्यप्रदेश में भी दौड़ेगी. जबलपुर-इंदौर रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने से मध्य प्रदेश के तीन प्रमुख शहर इंदौर, भोपाल और जबलपुर आपस में तेज गति की रेल सुविधा से जुड़ जाएंगे. सूत्रों के अनुसार मार्च 2023 में भोपाल रेल मंडल को वंदे भारत ट्रेन मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा इन हाई स्पीड ट्रेनों के देश भर में संचालन के लिहाज से भी भोपाल जंक्शन को अहम भूमिका मिलती दिख रही है.

ये भी पढ़ें-:Post Office: शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 7.1 फीसदी मिलेगा ब्याज

वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए पश्चिम मध्य रेल मंडल में नए रूट की तलाश की जा रही है. यह ट्रेन भोपाल और रानी कमलापति सहित मंडल के उन स्टेशनों से गुजरेगी, जहां अत्यधिक भीड़भाड़ रहती है. फिलहाल रूट का सिलेक्शन नहीं हुआ है. रेल मंत्रालय ने सभी डीआरएम को सर्कुलर जारी कर व्यस्ततम रूट, यात्रियों की संख्या और संसाधनों की जानकारी मांगी है.

15 स्टेशन होंगे विकसित, रोजगार मिलेगा

ये भी पढ़ें-:HDFC के बाद ICICI बैंक ने दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाया ब्याज.. ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने तमाम जानकारियां देते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन पर केंद्र की मंशानुसार जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि एमपी के बड़े रेलवे स्टेशन हाई स्पीड ट्रेन का लाभ ले सकेंगे. रेल मंत्रालय इंदौर-भोपाल-जबलपुर या शताब्दी एक्सप्रेस के मौजूदा रैक को बदलेगा और रैक का रखरखाव अनिवार्य होगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें-:कृषि बजट नौ साल में 5 गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ: पीएम मोदी

केंद्रीय रेल बजट में मंडल को वर्ष 2023-24 के लिए 13,607 करोड़ आवंटित किए गए हैं. इससे भोपाल मंडल के 15 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा. भोपाल रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति की तर्ज पर बनाने की योजना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top