All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

कौन हैं शार्क टैंक के नए जज विकास डी नाहर, 10 हजार से शुरू किया बिजनेस, 20 बार हुए फेल और खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी

पहले सीजन में खूब सुर्खियां बटोर चुका शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का दूसरा सीजन भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सोनी ने इस रियलिटी शो के स्‍पेशल एपिसोड को सिर्फ डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर प्रसारित करने का मन बनाया है और इसके लिए स्‍पेशल जज भी आएंगे. जजों की इस लिस्‍ट में नया नाम है विकास डी नाहर का.

ये भी पढ़ें- PPF Premature Withdrawal: मैच्‍योरिटी से पहले निकालना हो पीपीएफ का पैसा तो यहां जान लें नियम और तरीका

नई दिल्‍ली. बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के दूसरे सीजन में एक नए जज की एंट्री होने वाली है. प्रीमियम ड्राई फ्रूट का बिजनेस करने वाले विकास डी नाहर Happilo ब्रांड से सफल स्‍टार्टअप चलाते हैं. नाहर Happilo के को-फाउंडर और सीईओ भी हैं. यह ब्रांड लोगों को प्रीमियम ड्राई फ्रूट व हेल्‍दी स्‍नैक्‍स उपलब्‍ध कराता है. ड्राई सेग्‍मेंट में यह लीडिंग ब्रांड कंपनी है. हालांकि, Happilo को सक्‍सेस बनाने में विकास ने बहुत पापड़ बेले और कई बाजार तो लगा कि अब इसे बंद कर देना चाहिए, लेकिन लगातार कोशिश और मेहनत से उन्‍होंने आखिरकार अरबों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी.

शार्क टैंक के दूसरे सीजन का प्रसारण सेनी टीवी के अलावा सोनीलिव (SonyLiv) पर भी होता है. इस रियलिटी शो ने सिर्फ डिजिटल प्रसारण को लेकर कुछ स्‍पेशल एपिसोड बनाने की बात कही है. इसमें विकास नाहर को भी बतौर जज शामिल किया जा रहा है. स्‍पेशल शो का प्रसारण भी सिर्फ डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर किया जाएगा. नाहर अब अमन गुप्‍ता, अनुपम मित्‍तल, नमिता थापर जैसे दिग्‍गजों के साथ लोगों को बिजनेस के गुर सिखाएंगे.

ये भी पढ़ें- Edible Oil Price: खाने का तेल हुआ सस्ता, होली में जमकर तलिए पकवान

कॉफी और काली मिर्च उगाता है परिवार
ऐसा नहीं है कि विकास अपने परिवार में अकेले ऐसे शख्‍स हैं, जो खाने-पीने की चीजों के कारोबार से जुड़े हैं. उनका परिवार भी काली मिर्च और कॉफी की खेती करता है. शायद यहीं से विकास को यह प्रेरणा मिली कि खाने-पीने की चीजों का कारोबार किया जाए और उसे एक ब्रांड बनाया जाए. बैंगलोन यूनिवर्सिटी से बैचलर इन कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन (BCA) का कोर्स पूरा करने के बाद उन्‍होंने जैन ग्रुप के साथ काम करना शुरू किया.

ये भी पढ़ें- धमाकेदार रिटर्न देने वाला है ये स्टॉक, सुनकर उड़ जाएंगे होंश, 2:1 के रेश्यों में बोनस शेयर ने 1 लाख को बनाया 11 करोड़

नौकरी ने लिया अनुभव फिर…
विकास ने नौकरी से कुछ समय की छुट्टी लेकर सिम्‍बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (Symbiosis International University) से MBA किया और कोर्स पूरा होने के बाद सात्विक स्‍पेशियलिटी फूड्स में बतौर प्रबंध निदेशक जॉब शुरू की. सात्विक के साथ काम के दौरान मिले अनुभव ने ही Happilo कंपनी बनाने में काफी मदद की. उन्‍होंने सात्विक के कारोबार को भी खूब बढ़ाया. विकास के नेतृत्‍व में यह कंपनी 40 तरह के ड्राई फ्रूट्स, 100 तरह के चॉकलेट और 60 तरह के मसाले का कारोबार करने लगी.

ये भी पढ़ें- टमाटर खाने के शौकीन हो जाएं सावधान, 4 बीमारियों का हो सकते हैं शिकार, जरूर जानें हैरान करने वाली बातें

कैसे बनाई Happilo कंपनी
साल 2015 में सात्विक कंपनी को छोड़ने के बाद विकास नाहर ने अपने ब्रांड Happilo की नींव रखी. सिर्फ दो लोगों ने 10 हजार रुपये की पूंजी लगाकर Happilo की शुरुआत की थी. आज इस कंपनी के प्रोडक्‍ट ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म और खुदरा दुकानों पर छाए हुए हैं. यह ड्राई फ्रूट इंडस्‍ट्री में जाना-माना नाम बन चुकी है और कुल रेवेन्‍यू 500 करोड़ रुपये को भी पार कर चुका है. हालांकि, Happilo को ब्रांड बनाने के लिए कई उतार-चढ़ाव भी देखे और 20 बार उनकी कंपनी घाटे में गई और लगा कि अब इसे बंद कर देना चाहिए. लेकिन, विकास ने हिम्‍मत नहीं हारी और आज उनकी सफलता पूरे देश में दिखाई दे रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top