All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

महिलाओं के लिए स्पेशल FD स्कीम, 400 दिन है मैच्योरिटी पीरियड, मिलेगा बंपर मुनाफा

पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद एक स्पेशल एफडी लॉन्च की है. इस स्कीम में बैंक महिला निवेशकों को 0.05 फीसदी अधिक ब्याज देगा.

नई दिल्ली. अगर आप भी फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposits) में निवेश कर सुरक्षित तरीके से तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, होली से पहले पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) निवेशकों के लिए एफडी की खास स्कीम लेकर आया है. आरबीआई की ओर से रेपो रेट में वृद्धि किए जाने के बाद लॉन्च की गई इस स्कीम का नाम ‘आईएनडी सुपर 400 डेज’ (IND SUPER 400 DAYS) है. इस स्पेशल एफडी स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 400 दिन का होगा.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices : होली के दिन 1.31 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम 1.19 रुपये बढ़े, चेक करें ताजा रेट

इंडियन बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट ‘आईएनडी सुपर 400 डेज’ को 6 मार्च से लॉन्च किया गया है. इस स्पेशल एफडी स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 400 दिन का होगा. इसमें 10 हजार रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम रकम को निवेश किया जा सकता है. यह योजना महिला निवेशकों के लिए उपलब्ध है और दूसरों के लिए भी खुली है. इस योजना के तहत, बैंक महिला निवेशकों को 0.05 फीसदी अधिक ब्याज दर प्रदान करता है. यह योजना 30 अप्रैल, 2023 तक वैध है.

हाल ही में इंडियन बैंक ने बढ़ाई है एफडी दरें
हाल ही में इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. इस इजाफे के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 6.70 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 4 मार्च. 2023 से लागू हैं.

ये भी पढ़ेंMeta Layoffs: एक बार फिर चलेगी छंटनी की तलवार, हजारों कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, जाएगी नौकरी

लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी
बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 फरवरी को लगातार छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी. मौद्रिक नीति बैठक के बाद उन्‍होंने कहा कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक बार फिर कर्ज की ब्‍याज दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है. हालांकि, इस बार रेपो रेट में सिर्फ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

कई बैंक बढ़ा चुके हैं एफडी दरें
गौरतलब है कि आरबीआई (RBI) ने बीते 8 फरवरी को रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था. रेपो रेट में इजाफे के बाद देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने एफडी रेट को बढ़ा दिया है. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक जैसे कई बैंकों ने हाल के दिनों में एफडी पर ब्याज बढ़ाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top