All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

खाली पड़ी छत हर महीने बचाएगी पैसा, एक बार निवेश फिर जीवनभर मुफ्त मिलेगी बिजली, सरकार देगी बड़ी सब्सिडी

बिजली बनाने के लिए आप अपनी छत पर सरकार की मदद से सोलर पैनल की स्थापना कर सकते हैं. हालांकि, इसे लगाने से पहले आपको ये जान लेना होगा कि आपके घर में बिजली की दैनिक खपत कितनी है.

ये भी पढ़ें–  मनी लॉन्ड्रिंग नियमों में सरकार ने किया बदलाव, PMLA के तहत लाए गए राजनीतिक व्यक्ति

नई दिल्ली. आप अपने घर की छत का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए कर सकते हैं. इससे आपके घर का बिजली का बिल कम हो जाएगा और आप अधिक पैसों की बचत कर सकेंगे. इतना ही नहीं घर पर इस तरीके से बिजली बनाकर आप पर्यावरण प्रदूषण कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने छत पर सोलर पैनल स्ठापित करने हैं. सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए लोगों को सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट भी तैयार की है जहां कोई भी इच्छुक व्यक्ति सोलर पैनल के लिए आवेदन कर सकता है.

ये भी पढ़ें– इंटरनेशनल मार्केट में बढ़े कच्चे तेल के दाम, जानें आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कितना आया बदलाव

आपको इस वेबसाइट पर कैलकुलेटर भी मिलेगा जिससे यह पता चल सकेगा कि आपकी छत पर कितनी बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए सूर्य की रोशनी कम-से-कम 5 घंटे तक वहां तक पहुंचना अनिवार्य है. इसके अलावा आपको यह बात भी पता नहीं लगानी होगी कि आपके घर में हर दिन कितनी बिजली की खपत होती है. इससे यह साफ हो जाएगा कि आप जो बिजली छत पर तैयार करेंगे उससे आपके घर के रोजमर्रा के काम चल जाएंगे या नहीं. अतिरिक्त बिजली को आप बेच भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  पर्सनल लोन से बेहतर है गोल्‍ड लोन, अभी लेना है तो करें इन 5 बैंकों से संपर्क, सस्‍ता दे रहे हैं Gold Loan

कहां करना होगा रजिस्ट्रेशन
आप इसके लिए solarrooftop.gov.in पर लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं. आप solarrooftop.gov.in/rooftop_calculator पर जाकर यह भी देख सकते हैं कि आप अपनी छत पर कितनी बिजली बना पाएंगे. ध्यान रहे कि सरकार ने रूफटॉप परियोजना के कार्यान्वयन का काम केवल डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियां) को ही दिया है. अगर कोई निजी कॉन्ट्रेक्टर यह दावा करता है कि उसे सरकार की ओर से सोलर पैनल लगाने की अनुमति मिली है तो यह गलत है. डिस्कॉम के पास ऐसे विक्रेताओं की सूची होती है जिन्हें रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की अनुमित होती है. आप इनसे सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  सीनियर सिटीजन के लिए जबरदस्त ऑफर, FD पर उठाएं 8.85% ब्याज का फायदा, 31 मार्च है आखिरी तारीख

कितनी मिलेगी सब्सिडी
अगर आप अपनी छत पर 3 किलोवॉट तक की बिजली उत्पादन की क्षमता वाला सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. वहीं, 10 किलोवॉट तक की क्षमता वाला सोलर पैनल लगाने पर आपको 20 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. सोलर पैनल लगने के 30 दिन के भीतर आपके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा आ जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top