All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Sleep Disorder: रातों को नहीं आती सुकून भरी नींद, इन उपायों के जरिए चैन से सो पाएंगे आप

sleeping

Sleeplessness: नींद न आना सेहत के लिहाज से एक बड़ी परेशानी है, इसके वजह से हमारा शरीर काफी बुरे तरह से रिस्पॉन्ड करता. आइए जानते हैं कि इस परेशानी को कैसे दूर किया जाए.

Tips For Good Sleep: नींद लेना हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है, वरना दिनभर की नॉर्मल एक्टिविटीज भी मुश्किल हो जाती. ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स का माना है कि एक हेल्दी एडल्ट को 24 घंटे में कम से कम 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. अक्सर आपने देखा होगा कि जिन लोगों को रात में ठीक से नींद नहीं आती उन्हें दिनभर थकान का अहसास होता है और चेहरा भी उतरा हुआ नजर आने लगता है, ऐसे में क्या किया जाए, ये जानना जरूरी है.

ये भी पढ़ें– एंड्रॉइड बीटा के लिए नए चैट अटैचमेंट मेन्यू पर काम कर रहा WhatsApp

रातों को नहीं आ रही सुकून की नींद
कुछ लोगों के पास सोना का पूरा वक्त है, लेकिन उन्हें रातभर बेचैनी से गुजरना पड़ता है और सुकून की नींद भी नहीं आती. लेकिन हो सकता है कि इसके लिए हमारी थोड़ी सी लापरवाही जिम्मेदार हो. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पूरा रात चैन की नींद सो पाएंगे.

चैन की नींद पाने के आसान उपाय
-कुछ लोगों को अपने तकिए से काफी प्रेम होता है वो सोने के लिए एक नहीं कई तकिए का इस्तेमाल एक साथ करते हैं. अगर आपको भी ये आदत है इसे आज ही बदल डालें. ज्यादा तकिया लेने की वजह से आपकी गर्दन उंची हो जाती है और आप खर्राटे लेने लगते हैं, साथ ही नींद भी खराब हो सकती है.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Update: आधार डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करने के लिए 14 जून तक नहीं देना होगा पैसा, जानें- कैसे अपडेट करें आधार?

-कई बार ऐसा होता है कि गद्दे का पैर की तरफ वाला हिस्सा नीचे हो जाता है, अगर ऐसा है तो इस जगह गद्दे को थोड़ा उठा दें क्योंकि ये सोने की बेस्ट पोजीशन है. इससे खून का बहाव पैर से हॉर्ट की तरफ हो जाता है.

-अगर आपको बेचैनी की वजह से नींद नहीं आ रही है, तो सबसे पहले मन में पॉजिटिव ख्याल लाएं और सॉफ्ट म्यूजिक सुनें इससे आप सुकून का अहसास करेंगे और नींद भी अच्छी आने लगेगी.

-आप रोजाना अपने सोने का टाइम फिक्स कर लें, और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं लाए. ऐसा करने से आपके दिमाग में स्लीप साइकल फिक्स हो जाएगा और फिर नींद लाने में दिक्कत नहीं होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top