All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

पार्लर को फेल कर देगा घरेलू स्टाइल पेडीक्योर, बहुत आसान है तरीका, बस करना होगा यह काम

Pedicure Tips In Home: घर पर पेडिक्योर करना बहुत आसान है. पैरों को साफ पानी से धोएं, फिर शैम्पू को गर्म पानी के एक बड़े टब में डालें और इसमें 10 मिनट तक अपने पैरों को डालकर बैठ जाएं. इसके बाद इसे थोड़ा रगड़ें और फिर एक अच्छी फुट क्रीम लगाएं.

Pedicure Tips In Home: गर्मियों में खुली सैंडल पहनने से पैरों में काफी टैनिंग हो जाती है, इसलिए पैरों की देखभाल भी जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे की तरह आपके पैर भी चमकें तो इस मौसम में अपने पैरों का पूरा ख्याल रखें. दरअसल, सर्दियों में पैर मोजे और जूतों से ढके रहते हैं, जिस वजह से वे साफ-सुथरे दिखाई पड़ते हैं. लेकिन गर्मियों में धूप और धूल के संपर्क में आने से त्वचा टैन हो जाती है. अगर आप भी खूबसूरत, मुलायम पैर चाहते हैं तो घरेलू स्टाइल पेडीक्योर का तरीका अपनाएं. इससे बार-बार पार्लर जाकर आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं सिंपल सी टिप्स….

ये भी पढ़ें– Mangoes: क्या वाकई में आम खाने से बढ़ता है वजन और ब्लड शुगर लेवल? जानें सच्चाई

घरेलू स्टाइल पेडीक्योर का पहला तरीका
घर पर पेडिक्योर करना बहुत आसान है. पैरों को साफ पानी से धोएं, फिर शैम्पू को गर्म पानी के एक बड़े टब में डालें और इसमें 10 मिनट तक अपने पैरों को डालकर बैठ जाएं. इसके बाद इसे थोड़ा रगड़ें और फिर एक अच्छी फुट क्रीम लगाएं. 

दूसरा तरीका
टब में हल्का गर्म पानी लें. उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें. इसके जगह आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आप इसमें कच्चा दूध और शहद डालें. इसे अच्छे से मिक्स कर लें और इसमें 10 मिनट तक अपने पैरों को सोक करके बैठ जाएं.

ये भी पढ़ें– World Liver Day 2024: कैसे फैटी लिवर की वजह बन सकती हैं आपकी पसंदीदा शुगर ड्रिंक्स?

तीसरा तरीका
पेडीक्योर के लिए मुल्तानी मिट्टी भी कमाल की है. टब में हल्का गर्म पानी लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी डालें. इसमें आप वाइल्ड हल्दी या नॉर्मल हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इसका अच्छा रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो इसमें बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं. सब मिक्स करने के बाद इसमें 10 मिनट तक अपने पैरों को डालकर बैठ जाएं. 

स्क्रब से भी त्वचा चमकेगी
सप्ताह में एक बार अपने पैरों को स्क्रब करना न भूलें. इससे टैनिंग दूर हो जाती है और डेड स्किन भी निकल जाती है. खासतौर पर एड़ी के आसपास का हिस्सा काला नहीं पड़ता और फटी एड़ियां भी साफ रहती हैं. 

ये भी पढ़ें– Postpartum Care: सिर्फ बच्चे ही नहीं नई मां को भी होती है देखभाल की जरूरत, इन टिप्स की मदद से रखें अपना ख्याल

घर पर फुट स्पा करें
आप चाहें तो बाजार से फुट स्पा मशीन खरीद सकते हैं. इसकी मदद से आप आसानी से घर पर ही स्पा ले सकते हैं. फुट स्पा के लिए आप अपनी पसंद के अनुसार ठंडा या हल्का गर्म पानी ले सकते हैं. आप इसमें थोड़ा सुगंधित तेल भी मिला सकते हैं. यह फुट स्पा के लिए बहुत अच्छा रिजल्ट देगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top