All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

कायर और सत्तालोभी तानाशाह के सामने नहीं झुकेंगे, राहुल गांधी के बार-बार अपमान पर किसी को सजा क्यों नहीं मिली: प्रियंका गांधी

राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा- गांधी परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है. इस परिवार को मोदी सरकार खत्म करना चाहती है, लेकिन हम झुकेंगे नहीं.

ये भी पढ़ें– ‘राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है’, जेपी नड्डा का कांग्रेस पर बड़ा हमला; मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पलटवार

नई दिल्ली: सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सांसदी चली गई है. इसे लेकर देश में सियासी उबाल आ गया है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) राहुल से मिलने पहुंची हैं. वहीं, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी, केंद्र सरकार और बीजेपी पर बेहद कड़े शब्दों में निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार का नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं ने बार-बार अपमान किया. नरेंद्र मोदी के चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री (राजीव गांधी) के बेटे (राहुल गांधी) को देशद्रोही कहा. मीर जाफर कहा. राहुल गांधी के पिता कौन हैं? कहकर अपमान किया, इसके बाद भी किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी. संसद में अडाणी और नीरव मोदी पर सवाल उठाया तो इतने बौखलाहट में आ गए. हम झुकेंगे नहीं, चाहे कुछ भी कर लीजिये.

ये भी पढ़ें– ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले ध्यान दें! सिर्फ 3 TC ने वसूला 3 करोड़ का जुर्माना, 1 साल में 27,787 यात्रियों की धरपकड़

प्रियंका गांधी ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते, लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी. आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया.

ये भी पढ़ें– Mehul Choksi: कांग्रेस का तंज, सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED का करती है इस्तेमाल, चोकसी को दिलवाती है राहत

प्रियंका ने कहा- आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं. जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है. जिस परिवार को आप ख़त्म करने में लगे हैं, उस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी. हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है. आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा. आप कुछ भी कर लीजिए.

ये भी पढ़ें Stocks to Buy Today: इन 20 शेयरों से आज बाजार में होगी कमाई, इंट्राडे में BUY-SELL की बना लें स्‍ट्रैटजी

प्रियंका ने कहा- राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया है. नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया. क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top