All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

अमेरिका: पेन्सिलवेनिया में चॉकलेट प्लांट में भयंकर ब्लास्ट, दो लोगों की मौत, 9 लापता

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक चॉकलेट फैक्टरी में शुक्रवार शाम को विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए

ये भी पढ़ें ICICI लोम्बार्ड ने पेश किया Anywhere Cashless फीचर, बिना परेशानी किसी भी अस्पताल में होगा इलाज

वेस्ट रीडिंग (अमेरिका): अमेरिका (US) के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) एक चॉकलेट फैक्टरी ( Chocolate Plant Blast) में शुक्रवार शाम को विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए. वेस्ट रीडिंग बोरो पुलिस विभाग के प्रमुख वेन होल्बेन ने वेस्ट रीडिंग स्थित आर. एम. पाल्मर कॉरपोरेशन के संयंत्र में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत होने और कई अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इसके बाद से 9 व्यक्ति लापता हैं.

ये भी पढ़ेंअमेरिका में आर्कटिक ब्लास्ट से हालात बदतर, -79 डिग्री ठंड से लॉकडाउन जैसी स्थिति, स्कूल बंद

होल्बेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह विस्फोट अपराह्न चार बजकर 57 मिनट पर हुआ. उन्होंने बताया कि इसके कारण परिसर की एक इमारत नष्ट हो गई और पास की एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. विस्फोट के कारण अब कोई खतरा नहीं है, लेकिन होल्बेन ने निवासियों को फैक्टरी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ‘टॉवर हेल्थ’ की प्रवक्ता जेसिका बेजलर ने कहा कि शुक्रवार शाम आठ लोगों को रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ेंOld Pension Scheme: पेंशन को लेकर व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचार‍ियों के फायदे के ल‍िए बना यह फॉर्मूला!

होल्डन ने संवाददाताओं से कहा, वेस्ट रीडिंग बोरो की मेयर सामंथा काग ने विस्फोट स्थल के बारे में कहा, “यह काफी समतल है.” “गिरजाघर और अपार्टमेंट के साथ सामने की इमारत, विस्फोट इतना बड़ा था कि यह उस इमारत को चार फीट आगे ले गया.” टावर हेल्थ की प्रवक्ता जेसिका बेजलर ने बताया कि शुक्रवार शाम आठ लोगों को रीडिंग अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें– गृह मंत्रालय से दिल्ली बजट को मिली मंजूरी, अब हो सकेगा पेश

उसने एक ईमेल में कहा कि दो लोगों को उचित स्थिति में भर्ती कराया गया था और पांच का इलाज किया जा रहा था और उन्हें छोड़ दिया जाएगा. एक मरीज को दूसरी सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन बेज़लर ने आगे कोई विवरण नहीं दिया. काग ने कहा कि लोगों को विस्फोट स्थल से प्रत्येक दिशा में एक ब्लॉक के बारे में वापस जाने के लिए कहा गया था, लेकिन कोई निकासी का आदेश नहीं दिया गया था.

ये भी पढ़ें– Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष

वेस्ट रीडिंग बोरो के बोरो मैनेजर डीन मरे ने कहा कि क्षतिग्रस्त अपार्टमेंट इमारत से कुछ निवासियों को विस्थापित किया गया था. कग्ग ने कहा कि बोरो अधिकारी आर.एम. के अधिकारियों के तत्काल संपर्क में नहीं थे. पामर, जिसे मरे ने “नगर का प्रधान” बताया. कंपनी की वेबसाइट का कहना है कि यह 1948 से “चॉकलेट सस्ता माल” बना रही है और अब इसके वेस्ट रीडिंग मुख्यालय में 850 कर्मचारी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top