All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

देश का ये टॉप मेडिकल संस्थान कराता है सबसे सस्ता MBBS, 1 साल की फीस है ₹ 1628

Cheapest Medical College: AIIMS Delhi को NIRF Rank 2022 में टॉप 20 मेडिकल कॉलेजों में रैंक 1 दी गई थी. एमबीबीएस के अलावा M.D, M.S, D.M, M.Ch, और MDS कोर्स में दाखिले के लिए यहां INI CET (Institute of National Importance Combined Entrance Test) टेस्ट देना होता है.

ये भी पढ़ें– Income Tax: सरकार के इस फैसले के कारण 1 अप्रैल से इन लोगों को इनकम टैक्स भरने में आ सकती है दिक्कतें, फटाफट जानें पूरा मामला, नहीं तो…

मेडिकल की पढ़ाई मुश्किल होने के साथ-साथ अपनी महंगी फीस के लिए भी जानी जाती है. देश भर में ऐसे बहुत से मेडिकल संस्थान हैं जिनकी MBBS, MD या MS की एक साल की फीस 15 से 20 लाख तक है. मेडिकल की पढ़ाई की इच्छा तो बहुत लोग रखते हैं लेकिन उसकी पढ़ाई की फीस सभी के लिए अफॉर्ड करना मुमकिन नहीं होता. लेकिन देश का एक ऐसा टॉप संस्थान है जो MBBS की पढ़ाई के लिए इतनी कम फीस लेता है जिसकी कल्पना भी आपने नहीं की होगी. यहां MBBS की एक साल की फीस मात्र 1638 रुपए है.

सबसे सस्ते फीस और टॉप मेडिकल संस्थान में AIIMS का नाम सबसे पहले आता है. यहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए मेहद मेहनत करनी होती है. देशभर में AIIMS की 9 ब्रांच है. जिसमें नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, ऋषिकेश, गुंटूर, रायपुर, नागपुर और भुवनेश्वर का AIIMS शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन संस्थानों में MBBS की फीस सभी जगह अलग-अलग है. एम्स दिल्ली की सालान फीस मीडिया रिपोर्ट में 1638 रुपए बताई जा रही है. फीस के इस अमाउंट के कन्फर्मेशन के लिए न्यूज18 हिंदी ने AIIMS के एक पूर्व स्टूडेंट से कॉन्टेक्ट किया. AIIMS दिल्ली से opthelmic science में ग्रेजुएशन करने वाले मौहम्मद मुम्ताज ने बताया कि एम्स दिल्ली की MBBS की एक साल की फीस 1638 रुपए ही है. इसके अलावा हॉस्टल में रहने वालों को 2000 रुपए हॉस्टल की फीस भी देनी होती है.

ये भी पढ़ें– PPF अकाउंट हो गया है बंद? न लें टेंशन, दोबारा शुरू करने का आसान है प्रोसेस, जानें यहां

एम्स दिल्ली में एमबीबीएस के लिए एंट्रेंस एग्जाम एनईईटी-यूजी है. नीट यूजी के बाद उम्मीदवारों को एनईईटी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराना होता है. काउंसलिंग में भाग लेने के दौरान एम्स दिल्ली को अपनी पहला प्रिफ्रेंस देना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाती है. वे फीस देकर, आवश्यक दस्तावेज जमा करके प्रवेश प्रक्रिया पूरी करते हैं. (फोटो सांकेतिक)

AIIMS Delhi से MBBS करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीट यूजी,  12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की हो.  AIIMS Delhi को NIRF Rank 2022 में टॉप 20 मेडिकल कॉलेजों में रैंक 1 दी गई थी. यहां एमबीबीएस के अलावा M.D, M.S, D.M, M.Ch, और MDS कोर्स में दाखिले के लिए INI CET ( Institute of National Importance Combined

Entrance Test) टेस्ट देना होता ह

ये भी पढ़ें– 10 दिन बाद नहीं मिलेगी LIC की ये धांसू पॉलिसी, हर महीने 9250 पेंशन, मेडिकल जांच की जरूरत नहीं, जानें शर्तें

एम्स दिल्ली की ओर से कुल 130 कोर्स ऑफर किए जाते हैं. जिसमें UG, PG, विभिन्स स्पेशलाइजेन्स में doctoral लेवल के कोर्स कराए जाते हैं. यहां M.B.B.S., B.Sc., B.Sc.(Hons), B.Optom, M.D., M.S., M.Sc., M.D.S., M.Ch., D.M., और Ph.D प्रोग्राम्स के दाखिले होते हैं. एम्स दिल्ली एडमिशन क्राइटेरिया के मुताबिक M.B.B.S. में दाखिले के लिए NEET-UG क्वालीफाई करने के बाद नीट काउंसलिंग में भाग लेना होता है. (फीस डिटेल स्क्रीनशॉट- aiimsexams.org से)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top