All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

डोकलाम विवाद पर अपने पुराने रुख से पलटे भूटानी पीएम, चीन को लेकर कही बड़ी बात

Doklam Dispute: भूटानी पीएम का यह बयान भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो पूरी तरह से डोकलाम में चीन के विस्तार का विरोध करता रहा है क्योंकि यह पठार संवेदनशील सिलीगुड़ी कॉरिडोर के करीब है. 

BhutanPM Lotay Tshering: भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने एक इंटरव्यू में कहा है कि डोकलाम विवाद के समाधान में भारत और भूटान की तरह चीन की भी भूमिका है. भारत की ओर से अब तक भूटान की इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें– Aadhaar-Pan लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ी, सरकार ने दिए केवल कुछ ही दिन, इस बार नहीं करना मिस

बेल्जियम के एक दैनिक ने शेरिंग ने के हवाले से कहा, ‘डोकलाम भारत, चीन और भूटान के बीच एक जंक्शन बिंदु है. इस समस्या को हल करना अकेले भूटान पर निर्भर नहीं है.‘ उन्होंने कहा, ‘हम तीन हैं. कोई बड़ा या छोटा देश नहीं है, तीन समान देश हैं, प्रत्येक एक तिहाई के लिए गिना जाता है.’

शेरिंग ने आगे कहा कि भूटान तैयार है और जैसे ही अन्य दो पक्ष भी तैयार होंगे, चर्चा हो सकती है. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि भूटान में चीनियों द्वारा गांवों या बस्तियों के रूप में कोई घुसपैठ की गई थी, जैसा कि मीडिया ने पहले बताया था.

ये भी पढ़ें Stocks to Buy Today: इन 20 शेयरों के साथ करें इंट्राडे की तैयारी, ट्रेडिंग के साथ बनेगा मुनाफा

भूटानी पीएम का बयान भारत के लिए झटका
क्षेत्रीय विवाद का समाधान खोजने में चीन की हिस्सेदारी पर भूटानी पीएम का यह बयान भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो पूरी तरह से डोकलाम में चीन के विस्तार का विरोध करता रहा है क्योंकि यह पठार संवेदनशील सिलीगुड़ी कॉरिडोर के करीब है. सिलीगुड़ी कॉरिडोर भूमि का वह संकरा भाग जो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को शेष देश से अलग करता है. है.

भूटानी पीएम का यह बयान 2019 में उनके बयान के ठीक उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी पक्ष को तीनों देशों के मौजूदा ट्राइजंक्शन पाइंट के पास एकतरफा कुछ भी नहीं करना चाहिए. दशकों से वह ट्राइजंक्शन पाइंट दुनिया के नक्शे में बटांग ला नाम के स्थान पर स्थित है. चीन की चुम्बी घाटी बटांग ला के उत्तर में है. भूटान दक्षिण और पूर्व में और भारत पश्चिम में स्थित है.

चीन के क्या हैं इरादे?
चीन चाहता है कि ट्राई-जंक्शन को बटांग ला से लगभग 7 किमी दक्षिण में माउंट जिपमोची नामक चोटी पर स्थानांतरित किया जाए. अगर ऐसा होता, तो पूरा डोकलाम पठार कानूनी रूप से चीन का हिस्सा बन जाएगा, जो भारत को स्वीकार्य नहीं है.

ये भी पढ़ें– Repo Rate: अप्रैल में थम सकती है रेपो दर में वृद्धि, 2018 के बाद चार साल के उच्च स्तर पर

2017 में हुआ था भारत-चीन सैनिकों के बीच गतिरोध
2017 में, भारतीय और चीनी सैनिक दो महीने से अधिक समय तक चलने वाले तनावपूर्ण गतिरोध में शामिल थे, तब भारतीय सैनिकों ने डोकलाम पठार में चीन को एक सड़क का विस्तार करने से रोकने के लिए प्रवेश किया था, जिसे वह अवैध रूप से माउंट गिपमोची और एक निकटवर्ती पहाड़ी झम्फेरी कहा जाता है, की दिशा में बना रहा था. रिज. भारतीय सेना स्पष्ट मत है – चीनी सेना को झम्फेरी पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि इससे उन्हें सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए एक स्पष्ट निगरानी की सुविधा मिल जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top